शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी में बंद, आज के दिन निवेशकों ने की 99,000 करोड़ रु. कमाई
हाईलाइट्स
शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन तेजी में बंद हुए है।
आज के दिन बीएसई का सेंसेक्स 163 अंक तेजी में बंद हुआ।
जबकि एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 21,700 के पार जा निकला।
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन तेजी में बंद हुए है। इस दौरान सेंसेक्स 163 अंक तेजी में बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 21,700 के पार जा निकला। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी की वजह से आज के दिन निवेशकों को करीब 99,000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी आईटी, कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल शेयरों में देखने को मिली है। जबकि, दूसरी ओर कमोडिटी, फार्मा और मेटल के शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुई है।
ब्रॉडर मार्केट में आज तेजी देखने को मिली है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमश: 0.19% और 0.61% की तेजी दिखी। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन को बढ़कर 369.31 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 4 जनवरी को 368.32 लाख करोड़ रुपये था। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप में आज करीब 99,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने कत€ मिली है। इस तरह निवेशकों की कुल पूंजी में आज करीब 99,000 करोड़ की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए है। इसमें भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में सबसे अधिक 1.99% की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा लर्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), इंफोसिस, एचसीएल टेक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। इनमें बंद होते समय 1.07 फीसदी से लेकर 1.62 फीसदी तक तेजी देखने को मिली। वहीं, सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर आज कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन गिरावट में बंद हुए हैं। इसमें भी नेस्ले इंडिया का शेयर 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स साबित हुआ।
जबकि, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक. सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर 0.71% से लेकर 1.06 फीसदी की गिरावट में बंद हुए। बीएसई पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही है। एक्सचेंज पर कुल 3,936 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,222 शेयर आज बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं। 1,607 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 102 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 497 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। जबकि, 8 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के नए निचले स्तर का स्पर्श किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।