Ramesh Damani
Ramesh DamaniRaj Express

FII के पैसा निकलने का ट्रेंड जल्द बदलेगा, भारत एक मजबूत इकॉनामी वे जल्दी ही पलटकर आएंगे

देश के दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने कहा अगर आप बाजार के उतार चढ़ावों के प्रति उदासीन रहते हुए शेयर बाजार में लंबे समय तक बने रहे तो पैसा बनना तय है ।
Published on

हाईलाइट्स

  • रमेश दमानी ने कहा कि जल्दी ही शेयर बाजार का ग्रोथ इंजन बनेंगे भारतीय निवेशक।

  • FII भारत के बेहतर प्रदर्शन का लाभ उठाने के लिए एक बार फिर पलट कर आएंगे।

  • रमेश दमानी ने दिया स्टॉक्स से मोटी कमाई का मंत्र-बाजार में बने रहेंगे, तभी पैसा बनेगा।

  • कहा उतार-चढ़ाव बाजार में निवेश की प्रक्रिया का हिस्सा, उससे घबराने की जरूरत नहीं।

राज एक्सप्रेस। देश के दिग्गज निवेशक और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सदस्य रमेश दमानी का मानना है कि इंडेक्स में अगला 1,000-2,000 अंकों का उछाल कब आएगा, इसका पूर्वानुमान लगाना कठिन है। हालांकि चह सच है कि जिस तरह की कारोबारी गतिविधियां दिखाई दे रही हैं, उसमें शेयर बाजार का ऊपर जाने की संभावना बहुत अधिक है। दमानी ने कहा कि शेयर बाजार का मेरा 30 सालों का अनुभव यही बताता है कि हमेशा अच्छे स्टॉक्स में निवेश करना है। इसके बाद बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता किए बिना शेयर बाजार में बने रहना ।

उतार-चढ़ाव की चिंता करने की जरूरत नहीं

रमेश दमानी ने कहा उतार-चढ़ाव शेयर बाजार की गतिविधियों का एक हिस्सा है। एक निवेशक के रूप में हमें उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा मेरा मंत्र एक है। अच्छे स्टॉक्स खरीदिेए और उस पर देर तक टिके रहिए। उतार-चढ़ाव के दौरान निवेश को बनाए रखें, क्योंकि यह शेयर बाजार की परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है और इससे कोई बच नहीं सकता। आपको इसी के बीच अपने लिए संभावनाएं खोजनी होंगी। अगर आप अच्छे स्टाक में देर तक रुके रहते हैं, तो यह तय है कि शेयर बाजार एक समय आपके अनुकूल प्रतिक्रिया भी करेगा।

तेज गति से विकास कर रही हमारी अर्थव्यवस्था

उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव और भारत में आगामी लोकसभा चुनाव के कारण कुछ समय के लिए बाजार में अस्थिरता आ सकती है, हालांकि लंबी अवधि में बाजार पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला। दमानी ने कहा ब्याज दरें ऊंची होने के बावजूद भारत अन्य विकासशील देशों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था भी बाकी उभरते बाजारों की तुलना में काफी तेज गति से अपना आकार बढ़ा रही है। विदेशी निवेशकों के पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार से पैसे निकालने पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा जल्दी ही यह ट्रेंड पलटेगा और विदेशी निवेशक भारत के बेहतर प्रदर्शन का लाभ उठाने के लिए एक बार फिर यहां पलट कर वापस आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com