Bombay Stock Exchange
Bombay Stock ExchangeRaj Express

इस साल 105 कंपनियों ने BSE पर लांच किए अपने IPO, इनमें से 90 ने निवेशकों को कराई बड़ी कमाई

शेयर बाजार में पिछले कुछ समय में कई कंपनियों के आईपीओ लांच किए गए हैं। इनमें निवेशकों ने बड़े पैमाने पर निवेश किया और जमकर पैसा भी बनाया।
Published on

हाईलाइट्स

  • 2023 में आए ज्यादातर आईपीओ ने निवेशकों को लाभ दिलाया।

  • पिछले कुछ माह में सेंसेक्स-निफ्टी देखने को मिली दमदार रैली।

  • इरडा, टाटा टेक, सिग्नेचर ग्लोबल, ईएमएस, सिएन्ट ने कराई कमाई।

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में पिछले कुछ समय में कई कंपनियों के आईपीओ लांच किए गए हैं। इनमें निवेशकों ने बड़े पैमाने पर निवेश किया और जमकर पैसा भी बनाया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार इस साल कुल 105 कंपनियों के आईपीओ लांच किए गए हैं, जिनमें से 90 में निवेशकों ने अच्छी कमाई की है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि 2023 में आने वाले ज्यादातर आईपीओ ने निवेशकों को लाभ दिलाया है। पिछले कुछ माह में सेंसेक्स और निफ्टी में दमदार रैली देखने को मिली है।

इस माह सेंसेक्स ने पार किया 71500 का स्तर

इस दौरान बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने 71500 का स्तर पार कर लिया है। एनएसई का निफ्टी 21500 के करीब जा पहुंचा है। इस साल बीएसई पर कुल 105 आईपीओ सूचीबद्ध हुए हैं। इनमें से 48 मेनबोर्ड आईपीओ हैं। इन 105 आईपीओ में से 90 आईपीओ इस समय अपने निर्गम मूल्य से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई पर लांच किए गए इरडा के शेयरों की कीमत इस समय 108.30 रुपये पर जा पहुंची है, जबकि इसका निर्गम मूल्य 32 रुपये था।

इरडा ने निवेशकों को कराया 240 फीसदी मुनाफा

29 नवंबर को कंपनी के शेयर 50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर ही निवेशकों को 56 फीसदी का मुनाफा हो गया था। वहीं, आईपीओ निवेशकों को मौजूदा शेयर मूल्य के हिसाब से करीब 240 फीसदी का मुनाफा हो चुका है। टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक का आईपीओ हाल ही में लांच किया गया था। इसके शेयर हाल ही में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए हैं। इस कंपनी ने भी अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है।

टाटा टेक्नालॉजी ने निवेशकों को कराई बंपर कमाई

टाटा टेक आईपीओ 30 नवंबर को 500 रुपये के मूल्य पर लांच किया गया था। इसकी लिस्टिंग प्राइस 1200 रुपये रखी गई थी। इस समय टाटा टेक की मौजूदा कीमत 1242.25 रुपये है। इस तरह टाटा टेक के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों को 148 फीसदी मुनाफा हुआ है। रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के आईपीओ की भी शानदार एंट्री हुई थी। 385 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इस स्टॉक ने मार्केट में 445 रुपये के भाव पर शुरुआत की थी।

सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया ने दिया 106 फीसदी मुनाफा

सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के निवेशकों को लिस्टिंग पर 15.58 फीसदी का मुनाफा हुआ था। इस समय कंपनी के शेयर का मूल्य 795.20 रुपये पर जा पहुंचा है। इस तरह आईपीओ निवेशक 106 फीसदी मुनाफे पर हैं। ईएमएस का आईपीओ 211 रुपये पर जारी किया गया था। जबकि, इस शे्यर की बाजार में 281.55 रुपये पर लिस्टिंग की गई थी। 21 सितंबर को निवेशकों को लिस्टिंग पर 33 फीसदी का लाभ हुआ था। ईएमएस का शेयर इस समय 439 रुपये है।

सिएन्ट डीएलएम ने निवेशकों को दिया 146 % लाभ

इस तरह ईएमएस के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों को अब तक 108 फीसदी का मुनाफा हो चुका है। सिएन्ट डीएलएम के शेयरों की भी 10 जुलाई को शेयर बाजार में शानदार तरीके से लिस्टिंग हुई थी। बीएसई पर यह शेयर 52 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ 265 रुपये पर आया था। अब कंपनी के शेयर 653.55 रुपये के भाव पर जा पहुंचे हैं। इस तरह निवेशकों को अब तक 146 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com