Share Market
Share MarketRaj Express

आज तेजी में खुला शेयर बाजार, बीएसई सेंसेक्स 385 अंक और एनएसई का निफ्टी 114 अंक ऊपर चढ़ा

शेयर बाजारों की शुरुआत 27 दिसंबर को बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 385 अंक यानी 0.57 फीसदी बढ़त के साथ 71,735.15 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजारों में आज ट्रेडिंग की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

  • बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स बढ़त के साथ 71,735.15 पर है।

  • एनएसई का निफ्टी-50 बढ़त के साथ 21,556.05 पर है।

राज एक्सप्रेस। देश के शेयर बाजारों की शुरुआत आज 27 दिसंबर बुधवार को बढ़त के साथ हुई है। सुबह 10.14 बजे तक सेंसेक्स 385.30 अंक या 0.57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 71,735.15 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 114.70 या 0.53 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 21,556.05 अंक पर ट्रेड कर रहा है। सुबह-सुबह एलटीआई माइंड़ट्री, डिविस लैब्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप गेनर हैं। जबकि हीरो मोटोकार्प, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हास्पिटल्स और मारुति सूजुकी निफ्टी के टॉप लूजर के रूप में सामने आए हैं।

वैश्विक शेयर बाजारों से आज बुधवार को अच्छे संकेत मिल रहे हैं। ज्यादातर एशियाई बाजार तेजी में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में 65 अंक की बढत देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार कल आधा फीसदी तक चढ़ गए थे। नैस्डैक नए शिखर पर जा पहुंचा है। इस बीच लाल सागर में में बढ़ते हमलों के बीच क्रूड आयल की कीमत में 2 फीसदी का उछाल देखने में आया है। ब्रेंट क्रूड का भाव 81 डॉलर के करीब जा पहुंचा है।

उधर, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरें घटाने की उम्मीद से सोने में भी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को संस्थागत निवेशकों की ओर से खास एक्शन नहीं देखने को मिला है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल 95.20 करोड़ रुपए की बिकवाली दिखी। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कल 167.08 करोड़ रुपए की बिकवाली दिखी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com