नए Spectrum Band के मूल्य निर्धारण के लिए TRAI ने सुझाव मांगे

तीन नए स्पेक्ट्रम बैंड (Spectrum Band) की कीमत, वैधता और रेडियो तरंगों (Radio Waves) की पेमेंट टर्म्स के संबंध में TRAI ने एक परामर्श पत्र जारी किया है।
TRAI
नए Spectrum Band के मूल्य निर्धारण के लिए TRAI ने सुझाव मांगेRE
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • भविष्य में 5G सेवाओं के लिए 4,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराएगा।

  • स्पेक्ट्रम आवंटन की 20 वर्ष की समय सीमा कम करने पर भी मांगे सुझाव।

TRAI on 3 new Spectrum Bands: दूरसंचार नियामक TRAI ने गुरुवार को तीन नए स्पेक्ट्रम बैंड (Spectrum Band) की नीलामी के लिए सुझाव मांगे हैं। ये तीन स्पेक्ट्रम बैंड हैं- 7–37.5 GHz, 37.5–40 GHz और 42.5–43.5 GHz। इस नए स्पेक्ट्रम बैंड को मोबाइल सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जाएगा। नए स्पेक्ट्रम बैंड की कीमत, वैधता और रेडियो तरंगों (Radio Waves) की पेमेंट टर्म्स के संबंध में TRAI ने एक परामर्श पत्र (Consultation Paper) जारी किया है। 

यह प्रस्ताव भविष्य में 5जी सेवाओं के लिए 4,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराएगा। वर्तमान में मौजूद स्पेक्ट्रम बैंड से ये काफी अलग होगा। वर्तमान में ब्लॉक 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज मोबाइल सेवाओं के क्षेत्र में उपयोग किये जाते हैं। आने वाले 6 जून को इनकी नीलामी भी होनी है।

Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने इस नीलामी के पहले परामर्श पत्र (Consultation Paper) पर इंडस्ट्री के लोगों को अपना कमेंट भेजने को कहा है। इस संबंध में TRAI ने 2 मई तक सुझाव मांगे है। उसके बाद 16 मई तक इस संबंध में काउंटर कमेंट भी कर सकते हैं।  

प्रेस रिलीज के जरिए स्पेक्ट्रम ऑक्शन से संबंधित किसी भी सुझाव का TRAI ने स्वागत किया है। उद्योग जगत के लोग इस संबंध में अपने सुझाव और विचार TRAI को भेज सकते हैं। TRAI ने यह भी पूछा है, कि क्या इस फ्रीक्वेंसी रेंज (Frequency Range) में स्पेक्ट्रम अभी की तरह 20 सालों तक के लिए ही आवंटित किये जाने चाहिए या इस समय सीमा को कम किया जाना चाहिए।

वर्तमान स्पेक्ट्रम बैंड का जून में ऑक्शन

दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) की तरफ से 6 जून को कई स्पेक्ट्रम बैंड्स की नीलामी होनी है। यह नीलामी पहले 20 मई को होनी थी। इसे 17 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इस ऑक्शन में सरकार द्वारा कुल 8 स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी की जाएगी। ये नीलामी 96,317 करोड़ रुपये के आधार मूल्य (Base Price) पर होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com