शेयर बाजार में दबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया ऑल-टाइम हाई का नया रिकार्ड

शेयर बाजार में आज जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स आज के दिन 74,555.44 अंक पर बढ़त में खुला।
शेयर बाजार
Share Market TotayRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • सेंसेक्स ने 74,673.84 अंक पर पहुंचकर बनाया नया आल टाइम हाई

  • 22,634.30 अंक के साथ निफ्टी ने बनाया सर्वकालिक ऊंचाई का रिकार्ड

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में कर रहे हैं ट्रेड

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज के दिन फिर जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स आज के दिन 74,555.44 अंक पर बढ़त में खुला। इसके बाद सेंसेक्स 74,673.84 अंक ऊपर जाकर आल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा। इस समय 11.3 बजे सेंसेक्स 372.11 अंक की बढ़ोतरी के साथ 74,620.33 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का निफ्टी आज 22,578.35 अंक पर हरे निशान में खुला। इसके बाद यह 22,634.30 अंक तक जा पहुंचा, जो निफ्टी का नया आल टाइम हाई है।

शेयर बाजार में निफ्टी इस समय 106.80 अंक की तेजी के साथ 22,620.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सेक्टोरल इंडेक्सों को देंखें तो पीएसयू बैंक को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड करते दिखाई दे रहे हैं। शेयर बाजार में रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। कंपनी की आंध्र प्रदेश स्थित सहायक कंपनी पर तीन टिप्पणियां प्राप्त होने के बाद 8 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में अरबिंदो फार्मा के शेयरों का भाव गिरा हुआ देखने को मिल रहा है।

यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने 28 मार्च से 5 अप्रैल के दौरान आंध्र प्रदेश में अरबिंदो की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी यूजिया स्टेराइल्स की नई इंजेक्शन यूनिट का निरीक्षण किया था। ग्लैंड फार्मा को एरिबुलिन मेसाइलेट इंजेक्शन के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी को निकट भविष्य में अपने मार्केटिंग पार्टनर के जरिए इस उत्पाद को लॉन्च करने की उम्मीद है।

बता दें कि एरिबुलिन इंजेक्शन का उपयोग शरीर के अन्य भागों में फैलने वाले स्तन कैंसर के इलाज में किया जाता है। कोचीन शिपयार्ड ने यूनाइटेड स्टेट्स नेवी के साथ मास्टर शिपयार्ड रिपेयर एग्रीमेंट (एमएसआरए) पर हस्ताक्षर किए हैं। एमएसआरए एक गैर-वित्तीय समझौता है और 5 अप्रैल से प्रभावी है। इससे कोचीन शिपयार्ड में सैन्य सीलिफ्ट कमांड के तहत अमेरिकी नौसेना के जहाजों की मरम्मत की सुविधा मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com