TVS Motor launches ARIVE app
TVS Motor launches ARIVE appSocial Media

ग्राहकों की सुविधा के लिए TVS मोटर ने लांच की ARIVE ऐप

ग्राहकों की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अपनी एक ऐप लांच की है। इसे TVS कंपनी ने ऑगमेंटेड रियलिटी इंटरएक्टिव व्हीकल एक्सपीरियंस (ARIVE) नाम से लांच किया हैं।

राज एक्सप्रेस। कई बार लोगों को वाहन खरीदने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं और वह हिचकिचाहट में खरीद नहीं पाते हैं। ऐसी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अपनी एक ऐप लांच की है। इसे TVS कंपनी ने ऑगमेंटेड रियलिटी इंटरएक्टिव व्हीकल एक्सपीरियंस (ARIVE) नाम से लांच किया है।

क्या करेगी कंपनी की ऐप :

दरअसल, TVS मोटर कंपनी ने अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के मकसद से एक ऐसी ऐप लॉन्च की है। जिसकी मदद से ग्राहक वाहन की कंपनी की पूरी जानकारी घर बैठे जान सकेंगे। साथ ही TVS ने ARIVE ऐप पर ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट फॉर्मेट उपलब्ध कराया है। जिससे ग्राहक इसपर देख कर सुन कर और पढ़कर जानकारी हासिल कर सकें। इस ऐप के द्वारा ग्राहक AR टेक्नोलॉजी से प्रोडक्ट को 360 डिग्री देखकर एक्सप्लोर करके खरीद सकेंगे।

अन्य प्रॉडक्ट्स की जानकारी जोड़ेगी कंपनी :

ग्राहकों को घर बैठे इस ऐप पर सबसे पहले TVS की सबसे बहुचर्चित बाइक Apache RR 310 और TVS Apache RTR 200 4V की जानकारी मिलेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने फिलहाल इस ऐप पर सिर्फ इनसे जुड़ी जानकारी ही डाली है। आगे चलकर कंपनी इस ऐप में बाकी के प्रॉडक्ट्स की सम्पूर्ण जानकारी जोड़ेगी। कंपनी का इस ऐप को लांच मकसद वाहनों का एक्सपीरियंस घर बैठे कराना है। इस ऐप की मदद से कुछ ही समय बाद ग्राहकों को कंपनी के किसी भी मॉडल से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

मार्केटिंग हेड ने बताया :

TVS कंपनी के मार्केटिंग हेड मेघश्याम जाघोल ने बताया कि, "यह ऐप शुरुआत में कंपनी के प्रमुख मॉडल टीवीएस अपाचे आरआर 310 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की जानकारी देगा। बाद में टीवीएस के सभी प्रॉडक्ट को जोड़ा जाएगा। इसके जरिए ग्राहक प्रॉडक्ट का घर बैठे एक्सपीरियंस ले पाएंगे। कंपनी प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में हमेशा आगे रही है। टीवीएस ARIVE ऐप इसकी का एक्सटेंशन है। हम हमारे ग्राहक घर बैठे एआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे प्रॉडक्ट्स का एक्सपीरियंस कर पाएंगे। ऐप से ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट फॉर्मेट का उपयोग करके ग्राहक किसी भी प्रॉडक्ट को 360 डिग्री देखने का एक्सपीरियंस ले पाएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com