यूरोपीय बाजार में पकड़ बनाने की योजना पर आगे बढ़ी TVS मोटर, धूमधाम से फ्रांस में की इंट्री

भारतीय प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने फ्रांस के बाजार में धमाकेदार एंट्री करते हुए अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा दी है।
TVS in France
TVS in FranceRaj Express

हाईलाइट्स

  • कंपनी ने ल्योन, फ्रांस में आयोजित प्रतिष्ठित सैलून डू ड्यू रू प्रदर्शनी में लिया हिस्सा

  • इस प्रदर्शनी में टीवीएस मोटर ने अपने सभी लोकप्रिय वाहनों की रेंज का अनावरण किया

  • कंपनी ने स्विट्जरलैंड की वाहन आयातक कंपनी एमिल फ्रे के साथ किया समझौता

राज एक्सप्रेस । भारतीय प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने फ्रांस के बाजार में धमाकेदार एंट्री करते हुए अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। कंपनी ने ल्योन, फ्रांस में आयोजित प्रतिष्ठित सैलून डू ड्यू रू (Salon du Deux Roues) प्रदर्शनी में अपने वाहनों की रेंज का अनावरण किया। यह कदम टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा यूरोपीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति का हिस्सा है। टीवीएस मोटर कंपनी ने स्विट्जरलैंड की दिग्गज वाहन आयातक और खुदरा विक्रेता कंपनी, एमिल फ्रे के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह 100 साल पुरानी कंपनी यूरोप में सबसे बड़ी वाहन आयातकों और खुदरा विक्रेताओं में से एक मानी जाती है। यह समझौता टीवीएस को यूरोप के प्रमुख बाजारों में अपने दोपहिया वाहनों के आयात और वितरण का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के रणनीति अध्यक्ष शरद मोहन मिश्रा ने कहा हमें पूरी उम्मीद है कि सैलून डू ड्यू रू में भाग लेना और यहां के उत्साही कारोबारियों से जुड़ना फ्रांस में टीवीएस के प्रसार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

टीवीएस मोटर 10 मार्च तक ल्योन में अपने उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन करेगी। यहां प्रदर्शित होने वाले वाहनों में कंपनी की लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक अपाचे आरआर 310 और अपाचे आरटीआर 310, शानदार स्ट्रीट बाइक रॉनिन, दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब एस और टीवीएस एक्स, और आकर्षक प्रदर्शन स्कूटर एनटॉर्क शामिल हैं। यह प्रदर्शनी आगंतुकों के लिए इन यूरोप-अनुमोदित मॉडलों को देखने का एक शानदार अवसर होगा।

साथ ही, फ्रांस में टीवीएस ब्रांड का विपणन करने में रुचि रखने वाली संस्थाओं को कार्यक्रम में मौजूद फ्रांसीसी और भारतीय टीवीएस टीमों के साथ सीधे बातचीत करने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि टीवीएस मोटर कंपनी पहले से ही एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 80 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का विपणन कर रही है। कंपनी के कुल कारोबार में निर्यात का योगदान लगभग एक चौथाई है। फ्रांस में प्रवेश के साथ ही टीवीएस मोटर कंपनी वैश्विक बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत बनाने की ओर आगे बढ़ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com