इलेक्ट्रिक साइकिल उतारने हेतु TVS ने ई-मोबिलिटी ब्रांड SEMG से मिलाया हाथ

वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर इलेक्ट्रिक ने भी अपनी एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल की पेशकश की है। कंपनी ने ई-साइकिल को तैयार करने के लिए स्विट्जरलैंड के ई-मोबिलिटी ग्रुप (SEMG) के ब्रांड के साथ साझेदारी की।
इलेक्ट्रिक साइकिल उतारने हेतु TVS ने ई-मोबिलिटी ब्रांड SEMG से मिलाया हाथ
इलेक्ट्रिक साइकिल उतारने हेतु TVS ने ई-मोबिलिटी ब्रांड SEMG से मिलाया हाथSocial Media

ऑटोमोबाइल। आज देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। ऐसे में लोग अब वाहनों के नाम पर इलेक्ट्रिक वाहनों का चुनाव करते हुए नजर आरहे हैं। हालांकि, यह एक अलग कारण है, लेकिन भारत सरकार पिछले काफी समय से इलेक्ट्रिक वाहनों को देशभर में बढ़ावा दे रही है। इसी कारण अब कई कंपनियां भारत में तेजी से अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करती नजर आरही हैं। इनमें दो पहिया और चार पहिया दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। वहीं, अब तो मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल भी नजर आने वाली हैं।

TVS उतारेगी इलेक्ट्रिक साइकिल :

दरअसल, भारतवासियों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति झुकाव को देखते हुए अब कई नई कंपनियां भी अपने-अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करती नजर आ रही हैं। पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर और बाइक के अलावा इलेक्ट्रिक साइकिल भी मार्केट में नजर आने लगी है। इसी कड़ी में वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर इलेक्ट्रिक ने भी अपनी एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल की पेशकश की है। कंपनी ने इस ई-साइकिल को तैयार करने के लिए स्विट्जरलैंड के एक ई-मोबिलिटी ग्रुप (SEMG) के ब्रांड के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी ने ई-मोबिलिटी कंपनी की 75% हिस्सेदारी खरीदी है।

TVS के पास होंगे कई इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड :

यदि आप प्रतिदिन 35 से 40 किलोमीटर का सफर करते हैं तो, यह आपको काफी पसंद आ सकती है। यह ई-साइकिल की खासियत यह है कि, कंपनी ने इन्हें शहरी युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। हालांकि, TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में पहले ही एंट्री कर चुकी है, लेकिन अब कंपनी का विचार इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) बेचने का है। बता दें, SEMG के ब्रांड के साथ साझेदारी करने के बाद TVS के पास Cilo, Simpel, Allegro और Zenith जैसे इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड आ जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें, SEMG के यूरोप में कुल 31 स्टोर हैं, साथ ही ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉम पर भी उपलब्ध हो जाती है।

यूरोप में बिजनेस बढ़ने की तैयारी :

इस अधिग्रहण के चलते TVS को यूरोप के मार्केट में बढ़त बनाने में काफी मदद मिलेगी। कंपनी इससे पहले वहां Norton Motorcycle और EGO Movement जैसी कंपनियां भी इस ब्रांड के साथ अधिग्रहण कर चुकी है। इस मामले में कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने कहा कि, "TVS मोटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उत्पादों को लेकर प्रतिबद्ध है। कंपनी तेजी से बढ़ रहे ई-बाइक में मजबूत प्रजेंस रखना चाहती है। Cilo, Simpel और Zenith जैसे ब्रांड को कंपनी इस क्षेत्र के साथ-साथ और जगह भी ले जाना चाहती है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com