Alon Musk
Alon MuskRaj Express

अकाउंट वेरिफाइड नहीं होने पर रोजाना केवल हजार ट्वीट ही पढ़ सकेंगे टि्वटर यूजर्स, एलन मस्क बोले यह कदम अस्थायी

एलन मस्क ने में ट्विटर पोस्ट पढ़ने की सीमा तय कर दी है। एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा कि वेरिफाइड यूजर अब एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट ही पढ़ सकेंगे।

राज एक्सप्रेस । टि्वटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पोस्ट पढ़ने की सीमा तय कर दी है। एलन मस्क ने कहा, वेरिफाइड यूजर अब एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट ही पढ़ सकेंगे। अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट, जबकि नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे। दरअसल, शनिवार को कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि ट्विटर काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट खोलते ही ‘कान्ट रिट्रीव ट्वीट्स’ और 'यू आर रेट लिमिटेड' का एरर मैसेज दिख रहा है। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि इसकी वजह क्या है। इसके बाद रात में एलन मस्क ने ट्विटर के इस्तेमाल को सीमित करने की घोषणा की। सबसे पहले ट्वीट में मस्क ने कहा कि डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से बचने के लिए ट्विटर पर अस्थायी रूप से लिमिट लगाई गई है।

एलन मस्क ने 2 बार बढ़ाई सीमा

टि्वटर के मालिक एलन मस्क ने पहला ट्वीट किया- वेरिफाइड अकाउंट अब प्रतिदिन सिर्फ छह हजार, अनवेरिफाइड यूजर सिर्फ 600 और नए अनवेरिफाइड अकाउंट सिर्फ 300 पोस्ट पढ़ पाएंगे। कुछ देर बाद एक और ट्वीट करके उन्होंने इस सीमा को बढ़ाते हुए 8000 पोस्ट, 800 पोस्ट और 400 पोस्ट कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने वेरिफाइड के लिए लिमिट 10 हजार, पुराने अनवेरिफाइड यूजर के लिए 1 हजार और नए अनवेरिफाइड यूजर के लिए 500 कर दी।

लॉगिन न करने वाले यूजर्स को ब्लॉक करना शुरू किया

इससे पहले शुक्रवार को बिना लॉगिन किए ट्वीट देखने वाले लोगों को ब्लॉक कर दिया था। यानी फिलहाल जिन लोगों का ट्विटर पर अकाउंट नहीं है या जो लोग ट्विटर में लॉगिन किए बिना ट्वीट पढ़ लिया करते थे, उन्हें अब ट्वीट नहीं दिखेंगे। यूजर्स को पहले ट्विटर में लॉगिन करना होगा। एलन मस्क ने इस कदम को भी अस्थायी बताया था।

टि्वटर ने कैरेक्टर लिमिट 25,000 की

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 25,000 कर दिया है। साथ ही यूजर अब कैरेक्टर के साथ इमेज भी जोड़ सकेंगे। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की है। ट्विटर ने स्पष्ट किया है कि इन सभी फीचर्स का फायदा सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाले यूजर को ही मिलेगा। एलन मस्क ने इस पर अपने एक ट्वीट कर कहा कि, लॉन्ग फॉर्म पोस्ट में सुधार किया गया है।

दो महीने पहले 10 हजार की थी कैरेक्टर लिमिट

इससे पहले कंपनी ने 14 अप्रैल को ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 10,000 किया था। अब ट्विटर पर बोल्ड और इटैलिक जैसी टेक्स्ट फॉर्मेटिंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही ट्विटर क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन फीचर भी पेश किया था। यानी अब ट्विटर से पैसा भी कमा सकेंगे।

कैसे काम करेगा मोनेटाइजेशन प्रोग्राम?

एलन मस्क ने दो माह पहले बताया था कि 'अपने फॉलोअर्स को लॉन्गफॉर्म टेक्स्ट से लेकर घंटों लंबे वीडियो तक किसी भी मटेरियल का सब्सक्रिप्शन ऑफर करने के लिए सेटिंग्स में "मोनेटाइजेशन" पर टैप करना होगा। मोनेटाइजेशन से की गई कमाई से अगले 12 महीनों तक ट्विटर हिस्सा नहीं लेगा। हालांकि एंड्रॉएड और आईओएस 30 फीसदी फीस वसूलता है। यह चार्ज क्रिएटर की आय से काट लिया जाएगा। वेब पर चार्ज 8 प्रतिशत के करीब है। पहले साल के बाद, आईओएस और एंड्रॉएड फीस 15 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। इसके अलावा ट्विटर वॉल्यूम के आधार पर उसके ऊपर एक छोटी फीस जोड़ देगा। ट्विटर आपके काम को प्रमोट करने में भी मदद करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com