स्मार्टफोन में पासवर्ड बार-बार टाइप करना लगता है झंझट, तो स्मार्ट लॉक फीचर का करें इस्तेमाल

स्मार्टफोन में मौजूद डेटा सुरक्षित रहे यूजर की यह बड़ी परेशानी होतीू है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक खास दिया गया है जिसे स्मार्ट लॉक फीचर कहते हैं।
Smart Phone
Smart PhoneRaj Express

हाईलाइट्स

  • आपके स्मार्टफोन में मौजूद डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। इसे बार-बार फोन पर लिखना एक बड़ी समस्या महसूस होती है। ऐसा न करना पड़े इसके लिए खास फीचर दिया है।

  • स्मार्ट लॉक फीचर की मदद से यूजर को उसकी मौजूदगी में कुछ घंटों तक फोन को अनलॉक करने की सुविधा मिलती है। इससे फोन का प्रयोग आसान हो जाता है। स्मार्ट लॉक फीचर तीन तरह से काम करता है।

राज एक्सप्रेस । आपके स्मार्टफोन में मौजूद डेटा सुरक्षित रहे इसके लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। पासवर्ड की वजह से अनजान हाथ में भी स्मार्टफोन चला जाए तो भी आपको कोई चिंता नहीं होती। क्योंकि आप जानते हैं कि पासवर्ड की वजह से कोई जरूरी डेटा के पास तक नहीं पहुंच पाएगा। जब तक कोई पैटर्न या पिन नहीं डालेगा तब तक फोन नहीं खुलेगा।

हालांकि, कई बार फोन का बार-बार इस्तेमाल करने पर पासवर्ड भी बार-बार डालना स्मार्टफोन यूजर को परेशान कर देता है। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं पासवर्ड बार-बार डालना एक झंझट भरा काम लगने लगता है। स्मार्टफोन यूजर की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने खास फीचर सुविधा दी है। जिसे स्मार्ट लॉक फीचर कहते हैं।

तीन तरह से काम करता है स्मार्ट लॉक फीचर

स्मार्ट लॉक फीचर की मदद से यूजर को उसकी मौजूदगी में कुछ घंटों तक फोन को अनलॉक करने की सुविधा मिलती है। स्मार्ट लॉक फीचर तीन तरह से काम करता है।

ऑन बॉडी डिटेक्शन: इस ऑप्शन को इनेबल करने के साथ फोन को वॉकिंग और मोशन में एक बार अनलॉक करने के साथ लंबे समय तक अनलॉक रखा जा सकता है। जैसे ही यूजर डिवाइस को एक जगह रख देता है डिवाइस लॉक्ड हो जाता है। फोन को वॉकिंग के दौरान 4 घंटे तक अनलॉक कर रखा जा सकता है।

ट्रस्टेड प्लेस ऑप्शन: इस को इनेबल करने के साथ यूजर अपने वर्कप्लेस और घर पर फोन को अपनी मौजूदगी में 4 घंटे तक अनलॉक रख सकता है। यह ऑप्शन लोकेशन पर आधारित होता है। ऑफिस या घर से दूर जाने पर डिवाइस खुद-ब-खुद नॉर्मल लॉक्ड हो जाता है।

ट्रस्टेड डिवाइस ऑप्शन: इस को इनेबल करने के साथ यूजर अपने ब्लूटुथ स्मार्टवॉच से फोन को कनेक्ट कर 4 घंटे तक अनलॉक रख सकता है। जैसे ही ट्रस्टेड डिवाइस से फोन डिसकनेक्ट होता है फोन पहले की तरह लॉक्ड हो जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com