वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जानवर से चौथी बार टकराई
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जानवर से चौथी बार टकराई Social Media

इसी महीने चलेगी देश की आठवीं और दक्षिण भारत की दूसरी 'वंदे भारत एक्सप्रेस'

अब जल्द ही दो और शहरों में सुपर फास्ट 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। पिछले साल इन ट्रेनों का ट्रायल होने की खबर थी। बता दें, यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होती है।

Vande Bharat Express in two cities : यदि आप रेलवे की सेवाओं का इस्तेमाल ज्यादातर करते हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है क्योंकि, रेलवे अब तक अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह की नई सेवाओं की पेशकश करती आई है। रेलवे इन सेवाओं के तहत कई तरह की सेवाएं शुरू कर चुकी है। इन्हीं में से एक सुपर फास्‍ट ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) भी शामिल हैं। वहीँ, अब जल्द ही दो और शहरों में इस सुपर फास्ट ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। पिछले साल इन ट्रेनों का ट्रायल होने की खबर थी। बता दें, यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होती है।

दो और शहरों में जल्द होगी शुरुआत :

दरअसल, पिछले साल नवंबर में खबर आई थी कि, भारतीय रेलवे देशभर में 25 नई सुपर फास्‍ट ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) चलाने जा रही है। जिसमें से सात ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है। जो कि, अलग-अलग रूट्स पर चलाई जा रही है। वहीँ, अब आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने की जानकारी सामने आई है। जो कि, तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के तटीय शहर विशाखापट्टनम के बीच चलाई जाएगी। इस ट्रेन की शुरुआत 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा हरी झंडी दिखा कर की जा सकती हैं। यह चलने की बाद दोनों तरफ की यात्रा में यह राजमुंदरी, विजयवाड़ा और वारंगल में रुकेगी।

कहां से कहां तक चलेगी यह ट्रेन :

बता दें, यह देश की आठवीं और दक्षिण भारत की दूसरी वंदेभारत ट्रेन होगी। जल्द चलने वाली यह ट्रेन विशाखापट्टनम से सुबह 5.45 बजे चलकर दोपहर 14.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में यह ट्रेन 14.45 बजे सिकंदराबाद से चलकर रात 23.15 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। वहीँ, अब सरकार का लक्ष्य इस फाइनेंशियल ईयर में 27 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का है। रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि, 'पहली 75 वंदेभारत ट्रेनों में चेयरकार डिब्बे होंगे और उसके बाद बनने वाली ट्रेनों में स्लीपर डिब्बे लगाए जाएंगे। यानी उन ट्रेनों में पैसेंजर सोकर यात्रा कर सकेंगे।'

वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत :

वैसे तो इस ट्रेन की खासियत सभी को पता है कि, यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, लेकिन उसके बाद भी बता दें,

  • वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है।

  • इन ट्रेन की अप्रूव्ड ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी है।

  • इस ट्रेन की औसत रफ्तार करीब 82 किमी होगी।

  • यह फुल्ली एयर कंडिशनर ट्रेन हैं।

  • यह ट्रेन 702 किमी की दूरी 8.30 घंटे में तय करेगी।

  • इन ट्रेनों में अब तक आप सिर्फ बैठ कर यात्रा कर पाते थे क्योंकि, यह ट्रेन सिर्फ चेयर कार वाली थी, लेकिन अब इसमें यात्री लेटकर भी यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन के लिए स्लीपर कोच (Sleeper Coach) की व्यवस्था की जाएगी।

  • ट्रेन का स्लीपर रैक तैयार किया जा रहा है।

  • ट्रेन-18 के 300 रैक का आर्डर देने पर ध्यान दिया जा रहा है।

  • सभी ट्रेनों में 200 रैक चेयर कार वाले और 100 रैक स्लीपर कोच वाले डिब्बे होंगे।

  • वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होते हैं।

  • इस ट्रेन में अलग से कोई इंजन नहीं लगाना होता क्योंकि यह रैक सेल्फ प्रोपेल्ड है।

  • वंदे भारत ट्रेन सेट का मैन्यूफैक्चरिंग आर्डर सात मैन्यूफेक्चरर्स के बीच बांटा जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com