पाक : कराची में ईशनिंदा को लेकर हुआ हिंसक विरोध, Samsung के 27 कर्मचारी गिरफ्तार

Samsung की एक गलती के चलते कराची में ईशनिंदा को लेकर हिंसक विरोध हुआ और इसी के चलते Samsung के 27 कर्मचारियों को ईशनिंदा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
कराची में ईशनिंदा को लेकर हिंसक विरोध, Samsung कर्मचारी गिरफ्तार
कराची में ईशनिंदा को लेकर हिंसक विरोध, Samsung कर्मचारी गिरफ्तारSocial Media

पाकिस्तान, दुनिया। दुनिया की जानी मानी टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) के कर्मचारियों को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है पाकिस्तान में सैमसंग के कर्मचारियों को ईशनिंदा के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल मामला कराची से सामने आया है जहां ईशनिंदा को लेकर तगड़ा विरोध हो रहा है इस बड़े मामले को देखते हुए सैमसंग के 27 कर्मचारियों को इस मामले में गिरफ्तार होना पड़ा आइए, आपको इस मामले की जानकारी विस्तार से बताते हैं।

Samsung के कर्मचारी हुए गिरफ्तार :

कई बार कुछ कंपनियां छोटी मोटी गड़बड़ी कर देती है। जिसको लेकर ग्राहक या देश की जनता भड़क जाती है। वहीं, साऊथ कोरिया की एक मोबाइल फोन सैमसंग (Samsung) से भी कुछ इसी तरह की गलती हो गई। इस गलती के चलते कराची में ईशनिंदा को लेकर हिंसक विरोध शुरू हो गया और इसी के चलते Samsung के 27 कर्मचारियों को ईशनिंदा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को यह कदम भारी भीड़ द्वारा कर रहे ईशनिंदा को लेकर हिंसक विरोध के बाद उठाना पड़ा और यह हिंसक प्रदर्शन स्टार सिटी मॉल में एक 'वाईफाई डिवाइस' लगाने के चलते शुरू हुआ। जिसमें कथित तौर पर पैगंबर के साथियों के खिलाफ कुछ टिप्पणी की जा रही थी।

क्या है मामला ?

इस मामले में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के स्टार सिटी मॉल में एक 'वाईफाई डिवाइस' (WiFi device) लगाई गई थी। जो कि, Samsung कंपनी की थी। इस वाईफाई डिवाइस में पैगंबर के साथियों के खिलाफ कुछ टिप्पणी सुनाई दे रही थी। बस फिर क्या था, Samsung कंपनी पर ईशनिंदा का आरोप लगने लगा और प्रदर्शन, तोड़फोड़ चालू हो गई। जैसे-जैसे खबर फैलनी शुरू हुई भीड़ बढ़ती गई और यह भड़के हुए लोग Samsung के मॉल में तोड़फोड़ करने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही कराची पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को तूल पकड़ता देख वाईफाई डिवाइस को बंद करवाया और मोबाइल फोन कंपनी के 27 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने वाईफाई डिवाइस भी जब्त कर ली।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया :

घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि, 'घटनास्थल पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने मॉल के साइनबोर्ड को तोड़ दिया उसके बाद मोबाइल फोन बाजार बंद करना पड़ा। मामले की गंभीरता को समझते हुए, SHO मौके पर पहुंचे। तब डिवाइस को बंद कर दिया गया और उसे जब्त कर लिया गया।' जबकि, कराची दक्षिण पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि, 'प्रीडी पुलिस स्टेशन के एसएचओ को सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि स्टार सिटी मॉल में एक 'वाईफाई डिवाइस' लगाया गया है, जो कथित तौर पर पैगंबर के साथियों के खिलाफ टिप्पणी करता है। इस जानकारी के आधार पर हम घटना स्थल पहुंचे। मामले की जांच के लिए सदर एसपी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की गई है और अगर कोई ईशनिंदा में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

Samsung Pakistan का बयाना :

इस मामले में Samsung Pakistan द्वारा एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कंपनी ने कहा कि, 'कंपनी ने धार्मिक भावनाओं पर तटस्थता बनाए रखी है। Samsung एक मल्टीनेशनल कंपनी है और वह सभी धर्मों की इज्जत करती है। इस मामले में उसने 'तुरंत' आंतरिक जांच शुरू कर दी है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com