leander paes
leander paesRaj Express

हमें बचपन से पैसे का महत्व सीखना चाहिए, स्कूली पाठ्यक्रम में होना चाहिए मनी मैनेजमेंट: लिएंडर पेस

मशहूर टेनिस प्लेयर ने कहा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पैसे के प्रयोग से जुड़ी बातें बतानी चाहिए। इसे उनके भीतर धन एकत्र करने संबंधी जागरूकता पैदा होगी।

हाईलाइट्स

  • बच्चों को शुरू से ही पैसे का महत्व सिखाया जाना चाहिए

  • इससे कम उम्र के बच्चों में निवेश से संबंधित समझ बढ़ेगी

  • इससे धन एकत्र करने व उसे बचाने की जागरूकता पैदा होगी

राज एक्सप्रेस। मशहूर टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस ने बताया कि एक समय उनके ऊपर 150000 हजार डालर का कर्ज हो गया था। उन्होंने बताया कि इस कर्ज को चुकाने को लेकर मैं बहुत परेशान रहा करता था। आज 31 साल बाद आज मैं महसूस करता हूं कि अगर मैंने बचपन से ही पैसे का महत्व समझा होता, तो मुझे इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। मुझे लगता है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पैसे-रुपये के इस्तेमाल से जुड़ी बातें बताई जानी चाहिए। ऐसा करने से उनके भीतर धन एकत्र करने और उसे सही जगह निवेश करने संबंधी जागरूकता पैदा होगी। इससे जीवन भर उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेरा मानना है कि मनी मैनेजमेंट स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए।

जितनी आय हो उसका 50 फीसदी बचाना जरूरी

एक निजी कार्यक्रम में मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा इससे बच्चों में निवेश की समझ बढ़ेगी। हर बच्चा यह समझने लगेगा कि आय चाहे जितनी हो, उसका 50 फीसदी निवेश किसी अच्छे पोर्टफोलियो में करना जरूरी है। बाकी पैसा खुद पर खर्च किया जा सकता है। जीवन में मनी मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा यह जानलेना जरूरी है कि पैसे कमाने और उसे बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना दो अलग अलग बातें हैं। हम में से बहुत सारे लोग पैसे कमाना तो सीख लेते हैं, लेकिन उनका प्रबंधन नहीं सीख पाते। पेस ने अपनी जिंदगी के संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हुए कहा कि उन दिनों मुझे लॉकर रूप में सोना पड़ता था। उनके पास अपने कोच को देने के लिए पैसे भी नहीं होते थे। वह गहरी निराशा का दौर था, जिससे बाहर में मुझे काफी समय लगा।

करियर में निवेश बेहद जरूरी

अपने समय के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं होने के बावजूद लोग उन पर भरोसा करते थे। उन्होंने बताया अगर बाद के दिनों में मैं अपने कैरियर में सफल नहीं हुआ होता तो कर्ज के बोझ से दब जाता। उन्होंने बताया मुझे याद है जब मैं 19 साल का था तो एक बार जर्मनी जाने का मौका मिला। मैं वोल्फ्सबर्ग में था। मुझ पर 1,50,000 डॉलर का कर्ज था। एक बात मेरे हिस्से में अनुकूल थी कि मेरे प्रशिक्षक को मुझ पर पूरा भरोसा था। उन्हें मेरी क्षमताओं पर मुझसे भी ज्यादा भरोसा था। मेरे प्रशिक्षक अक्सर कहा करते थे जब मैं टेनिस में सफल हो जाऊंगा तो मैं उनके पैसे लौटा सकता हूं। यह बात हमेशा मेरे दिमाग में बनी रही। इसलिए मैनें अपनी फिटनेस पर काफी अधिक इनवेस्ट किया। मैंने अपनी स्किल को सुधारने पर इनवेस्ट किया। मैं अमीर घर में पैदा नहीं हुआ था। मेरे पिता एक डॉक्टर थे, जो दिन-रात कड़ी मेहनत करते थे। मेरी मां एक एथलीट थी और वह भी कड़ी मेहनत करती थी।

पैसे का महत्व बचपन में ही समझ लेना जरूरी

लिएंडर पेस ने कहा इन सभी चीजों से मुझे पैसे के महत्व के बारे में जानने का मौका मिला। हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि वह किस सीमा तक रिस्क ले सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने 23 से 43 साल की उम्र के बीच जितने पैसे कमाए, उसका 50 फीसदी रियल एस्टेट में निवेश किया। उन्होंने कहा मैं शेयरों में भी निवेश करना चाहता था, लेकिन मैं शेयरों की कीमतों में रोज होने वाले उतार-चढ़ाव को हैंडल नहीं कर सकता था। इस लिए मैंने इस विकल्प को छोड़ दिया। मैं टेनिस प्लेयर था, इस लिए मुझे काफी समय अपनी फिजिकल, मेंटल और इमोशनल फिटनेस को देना पड़ता था। ऐसा नहीं करने पर कोर्ट पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। इस लिए मैंने न चाहते हुए भी शेयरों की ओर से अपना ध्यान हटा लिया।

कोरोना के समय हमें बहुत कुछ सीखने को मिला

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए लिएंड़र पेस ने कहा वह सुबह उठने पर यह नहीं देखना चाहते थे कि कोई स्टॉक 1-2 फीसदी गिर गया। अगले दिन वह शेयर 3 फीसदी गिर गया। इससे मैं इतना हतोत्साहित हो गया था कि विंबलडन फाइनल में मैंने डबल फॉल्ट कर दिया। मैं ऐसा करना नहीं चाहता था। लिएंडर पेस ने कहा मुझे लगता है कि आज के हालात को देखते हुए कुछ मात्रा में लिक्विड कैश अपने पास रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कई सालों तक मैंने रियल एस्टेट में निवेश किया। उसके बाद कोविड आ गया। मैंने 31 साल का करियर पूरा करने के बाद अचानक महसूस किया कि मेरे पास लिक्विड कैश की बेहद कमी है। मेरा मानना है कि कोविड-काल में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस दौरान खासकर हमें लिक्विडिटी का महत्व समझ में आय़ा। अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा पैसे हैं, तो उसे मैनेज करने के लिए आपके पास अच्छा फंड मैनेजर होना बहुत जरूरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com