मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आज से खुले मार्केट

लॉकडाउन के आगे बढ़ने से अब 3 मई तक सब कुछ बंद रहेगा। इस दौरान मध्य प्रदेश वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना उठाना पड़े। इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई निर्देश दिए।
Wholesale Market Opened in MP
Wholesale Market Opened in MPKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। भारत में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। यानी लॉकडाउन के आगे बढ़ने से अब 3 मई तक सब कुछ बंद रहेगा। इस दौरान मध्य प्रदेश वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना करना पड़े। इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री का ऐलान :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना रिव्यू के दौरान ऐलान किया कि, देश में लॉकडाउन के बढ़ने से मध्य प्रदेश वासियों को किसी भी आवश्यक वस्तु के लिए परेशानी ना उठानी पड़े। ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए, आवश्यक वस्तुएं आसानी से मिल सके, इसके लिए कमजोर वर्ग के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित उचित मूल्य की राशन की दुकानें हर दिन 12 घंटों के लिए खुली रहा करेंगी।

है सख्ती की आवश्यकता :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना रिव्यू के दौरान यह भी कहा कि, भोपाल इंदौर और उज्जैन में कंटेनमेंट एरिया में अधिक सख्ती बरतने की जरूरत महसूस हो रही है वहां सख्ती करने से ही हालात काबू में आएंगे और संक्रमण को रोका जा सकेगा। बता दें लॉकडाउन के सेकंड टेस्ट के लिए गाइडलाइन बुधवार को जारी की गई।

आज से खुले मार्केट :

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, आज से मध्य प्रदेश के लगभग सभी थोक मार्केट खुल गए हैं और आज से ही भोपाल में थोक बाजार प्रतिदिन 12 घंटे खुला करेगा। इसके अलावा इन थोक बाजारों द्वारा ऑनलाइन समान ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। आपको अपने सामान की लिस्ट देने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आपसे फोन पर सामान आर्डर कर सकते हैं।

अलग-अलग सामानों की बिक्री अलग-अलग दिन :

जिला प्रशासन और व्यापारी संगठनों की मंगलवार को हुई बैठक के दौरान थोक बाजारों को खोलने का फैसला लिया गया, लेकिन इन मार्केट को खुलने के बाद सामानों की बिक्री को अलग-अलग दिनों में विभाजित किया गया है। जिसके अनुसार, थोक बाजार में -

  • सोमवार को दाल चावल

  • मंगलवार को खाने के तेल

  • बुधवार को शक्कर

  • गुरुवार को किराने का पूरा सामान मिलेगा।

यह थोक बाजार सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक खुला रहा करेगा। जो, थोक बाजार खुलेंगे उनके नामों में हनुमानगंज, जुमेराती और मंगलवार का नाम शामिल है।

मुख्यमंत्री ने गैस राहत अस्पताल को दिए निर्देश :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल स्थित गैस राहत अस्पताल को निर्देश दिए कि, वह कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज मुफ्त में करें। इसके अलावा गैस राहत अस्पताल में सामान्य कोरोना मुक्त मरीजों का नियमित इलाज किया जाएगा। ऐसा करने के लिए अब इस अस्पताल को डेडीकेटेड कोरोना इलाज वाले अस्पतालों की सूची से बाहर कर दिया जाएगा।

त्रिस्तरीय रणनीति :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए हमें त्रिस्तरीय रणनीति को अपनाना होगा। इंदौर भोपाल और उज्जैन के लिए पहली योजना बनाई जा चुकी है। वर्तमान में इंदौर कोरोना के प्रभाव से लड़ रहा है। इसके लिए हमने आईडेन्टीफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का मूल मंत्र अपनाया है। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए टेस्टिंग की क्षमता को कई गुना बढ़ा दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com