अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे Google Pay, PhonePe, और Paytm से भुगतान

अब तक आपने Google Pay, PhonePe, और Paytm जैसी भुगतान ऐप्स का इस्तेमाल इंटरनेट की मौजूदगी में ही किया होगा, लेकिन अब से आप इनका इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे।
अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे Google Pay, PhonePe, और  Paytm से भुगतान
अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे Google Pay, PhonePe, और Paytm से भुगतानSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। आज भारत में पेमेंट और मनी ट्रांसफर या ट्रांजेक्शन करने के लिए कई UPI ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स काफी लोकप्रिय है। इनमें कई Google Pay, PhonePe, और Paytm जैसी ऐप शामिल हैं। यदि आप भी इनमें से किसी का इस्तेमाल करते हैं, तो जरा रुकिए, ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, अब तक आपने इन सभी भुगतान ऐप्स का इस्तेमाल इंटरनेट की मौजूदगी में ही किया होगा, लेकिन अब से आप इनका इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे।

अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे भुगतान :

आपको शायद ये खबर सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है कि, अब आप UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) वाली Google Pay, PhonePe, और Paytm जैसी लगभग सभी भुगतान ऐप्स के द्वारा बिना इंटरनेट के भी भुगतान कर सकेंगे। दरअसल, कई बार ऐसा होता है आपके फोन में इंटरनेट या डाटा पैक खत्म हो जाता है और आपको घर से कहीं बाहर भुगतान करने की जरूरत पड़ती है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही इन ऐप्स को अब बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल करने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

करना क्या होगा ?

बताते चलें, यदि आपके पार इंटरनेट की सुविधा नहीं हो और आप Google Pay, PhonePe और Paytm जैसी ऐप्स का इस्तेमाल कर भुगतान करना चाहते हैं तो आपको अपने फोन के डायलर पर *99# USSD कोड का उपयोग करना होगा। हालांकि, इसके लिए आपके पास अपना फोन और एक प्री-रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट होना जरूरी है। साथ ही आपके अकाउंट में पैसे होने भी जरूरी हैं। जानकारी के लिए बता दें, भारत में साल 2012 नवंबर में इस मामले में एक स्पेशल सर्विस शुरू की गयी थी। जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नॉन-स्मार्टफोन और सभी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए *99# सर्विस पेश की थी।

इन स्टेप्स को करें फ़ॉलो :

  • स्टेप 1 : अपने फोन पर डायल पैड खोलें और टाइप करें (*99#)।

  • स्टेप 2 : टाइप करने के बाद आपको एक नए मेनू पर नेविगेट किया जाएगा जिसमें सात विकल्प दिखाई देंगे जिनमें शामिल हैं- सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस, माय प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजेक्शन और यूपीआई पिन।

  • स्टेप 3 : पैसे भेजने के लिए अपने डायल पैड पर नंबर 1 दबाएं। यह आपको अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर, यूपीआई आईडी, या अपने अकाउंट नंबर और IFSC कोड का उपयोग करके पैसे भेजने में सक्षम करेगा।

  • स्टेप 4 : यदि आप UPI ID ऑप्शन का चुनाव करते हैं, तो आपको जिसे भुगतान करना है उसकी UPI ID इंटर करना होगा।

  • स्टेप 5 : अब आपको अमाउंट इंटर करके जिसे पैसे ट्रांसफर करने है उसका नंबर इंटर करना होगा और फिर अपना UPI पिन नंबर डालना होगा।

  • स्टेप 6 : इसके बाद आपको 'Send' पर क्लिक करना होगा और आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com