ZEEL
ZEELSocial Media

दिवालिया कार्यवाही वापस लेने के लिए इंडसइंड बैंक को एक करोड़ डालर के भुगतान का दावा निराधारः ZEE

ज़ी एंटरटेनमेंट और इंडसइंड बैंक के बीच जारी विवाद में ज़ी एंटरटेनमेंट ने बकाए के भुगतान को लेकर सामने आई आई खबरों पर अपना पक्ष रखा है। जी इंटरटेनमेंट ने कहा इस मुद्दे पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।

राज एक्सप्रेस। ज़ी एंटरटेनमेंट और इंडसइंड बैंक के बीच जारी विवाद में ज़ी एंटरटेनमेंट ने बकाए के भुगतान को लेकर सामने आई आई खबरों पर अपना पक्ष रखा है। जी इंटरटेनमेंट ने कहा कि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि जी इंटरटेनमेंट, इंडसइंड बैंक को 1 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी। इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया से जुड़ा यह मामला एस्सेल ग्रुप की कंपनी सिटी नेटवर्क्स से जुड़ा है। दरअसल, एस्सेल ग्रुप की कंपनी पर इंडसइंड बैंक का 89 करोड़ रुपए बकाया है। इस मामले में ज़ी एंटरटेनमेंट गारंटर था। इंडसइंड बैंक ने डिफॉल्ट होने पर जी इंटरटेनमेंट के खिलाफ इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया शुरू करने के लिए नेशनल ला कंपनी ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में अपील की है।

खबर सामने आने के बाद शेयर में तेजी

जी इंटरटेनमेंट, इंडसइंड बैंक को 1 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी, यह खबर सामने आने के बाद से ही जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज (ZEEI) के शेयरों में तेजी आ गई और शेयर ने डे हाई बनाया। रेगुलेटरी फाइलिंग में, इंडसइंड बैंक के साथ बातचीत या ऐसी घटनाओं के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए, जी इंटरटेनमेंट ने कहा कि न्यूज रिपोर्ट में जिक्र किए गए मौजूदा विवाद को निपटाने में जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज सेटलमेंट समेत कई उपायों पर विचार कर रही है। कंपनी ने कहा कि अब तक इस मामले में भुगतान को लेकर कौन सी रणनीति अपनाई जाएगी, इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कंपनी ने कहा कि इस भुगतान से संबंधित मीडिया रिपोर्ट पूरी तरह से मनगढ़ंत और निराधार है।

आज पूरी हो सकती है भुगतान प्रक्रिया

इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जी इंटरटेनमेंट, इंडसइंड बैंक लिमिटेड द्वारा दिए कर्ज को अदा करने को इसलिए राजी हो गई, क्योंकि कंपनी उसके खिलाफ शुरू की गई दिवाला कार्यवाही को हल करना चाहती है, ताकि वह 10 बिलियन डालर की मीडिया कंपनी बनने के लिए सोनी समूह की इकाई के साथ विलय प्रक्रिया को पूरा कर सके। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इस मामले में इंडसइंड बैंक को लगभग 83 करोड़ 70 लाख रुपए (10 मिलियन डॉलर) का भुगतान किया जा सकता है और यह प्रक्रिया शुक्रवार तक पूरी हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि मुंबई स्थित बैंक, जी इंटरटेनमेंट द्वारा पुनर्भुगतान के लिए राजी होने के बाद दिवालिया कार्यवाही वापस लेने पर सहमत हो गया है। इन खबरों के सार्वजनिक होने के बाद बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) में जी इंटरटेनमेंट के शेयर में 10 फीसदी की तेजी देखी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com