Zerodha कर रही अपनी म्यूचुअल फंड कंपनी खोलने पर विचार, SEBI से मिली मंजूरी

शेयर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Zerodha अब जल्द ही अपनी म्यूचुअल फंड कंपनी खोलने पर विचार कर रही है। जिसके लिए कंपनी को बाजार नियामक SEBI से सैद्धान्ति मंजूरी मिल चुकी है।
Zerodha कर रही अपनी म्यूचुअल फंड कंपनी खोलने पर विचार
Zerodha कर रही अपनी म्यूचुअल फंड कंपनी खोलने पर विचारSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज हर कोई शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहता है और इसी के चलते अपना पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करता है, जिससे वेह पैसे से पैसा बना सके। इसके लिए लोगों को एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है। इसके लिए मार्केट में कई ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है। इनमें ही देश का सबसे बड़ा शेयर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Zerodha भी शामिल है। जो कि अब जल्द ही अपनी म्यूचुअल फंड कंपनी खोलने पर विचार कर रही है। जिसके लिए कंपनी को बाजार नियामक SEBI से सैद्धान्ति मंजूरी मिल चुकी है।

Zerodha जल्द खोल सकती अपनी म्यूचुअल फंड कंपनी :

दरअसल, देश का सबसे बड़ा शेयर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Zerodha जल्द ही अपनी म्यूचुअल फंड कंपनी खोलने पर विचार कर रही है। जिसके लिए Zerodha को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से अनुमति भी मिल चुकी है। इस बारे में जानकारी Zerodha के फाउंडर और CEO नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ने ट्वीट करके बताया कि,

इसलिए, अब हमें हमारी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (म्यूचुअल फंड) खोलने के लिए SEBI की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। मेरा मानना है कि, अब सबसे मुश्किल काम होगा।

नितिन कामथ, Zerodha के फाउंडर और CEO

अन्य ट्वीट को किया टैग :

बताते चलें, उन्होंने अपने एक अन्य 14 फरवरी के ट्वीट को पोस्ट करते हुए यह ट्वीट किया था। उन्होंने अपने जिस ट्वीट को टैग किया था उसमें उन्होंने कहा था कि, 'कैपिटल मार्केट में लोगों की भागीदारी को मौजूदा 1.5 करोड़ से बढ़ाने और जो अभी निवेश नहीं करते हैं उनके लिए कुछ नया करने के लिए, हमारा मानना है कि, म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स को दोबारा से गढ़ने की जरूरत है। इसलिए हमने म्यूचुअल फंड कंपनी के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।' जानकारी के लिए बता दें, उन्होंने यह ट्वीट तब किया था जब Zerodha ने SEBIसे आवेदन किया था और Zerodha ने अपनी Asset Management Company के लाइसेंस के लिए SEBI को यह आवेदन फरवरी 2020 में किया था।

इन्हें भी मिल चुकी मंजूरी इन्होंने किया आवेदन :

गौरतलब है कि, Zerodha पहली कंपनी नहीं है जिसे SEBI से मंजूरी मिली है। इससे पहले हाल ही में कई अन्य कंपनियों को भी म्यूचुअल फंड मार्केट में एंट्री करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। इन कंपनियों में Samco Securities और Bajaj Finserv शामिल है। जबकि, Helios Capital Management, Alchemy Capital Management, Frontline Capital Services, Unifi Capital और Wizemarkets Analytics ने भी म्यूचुअल फंड कंपनी के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com