मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 4087 नए मामले दर्ज
मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 4087 नए मामले दर्जSyed Dabeer Hussain - RE

मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 4087 नए मामले दर्ज

मलेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 4087 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,27,903 हो गई है।

कुआलालंपुर। मलेशिया (Malaysia) में पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार देर रात तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 4087 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,27,903 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा वेबसाइट (Website) पर जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित नए मामलों में से 21 मामले विदेशों से आए लोग हैं, जबकि 4066 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित (Infected) हुए हैं।

इस अवधि में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 61 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 30,370 हो गया है। जबकि इस महामारी को 4984 मरीजों ने मात देने के बाद अभी तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 25,32,036 हो गई है। देश में अभी भी सक्रिय मामलो की कुल संख्या 65,497 है, जिसमें से 507 मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई (Intensive Care Unit) में रखा गया है जबकि 272 लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Support) में रखा गया है।

देश में सोमवार को 1,09,139 लोगों को कोरोना (Corona) का टीका लगाया गया है। मलेशिया (Malaysia) में 79.1 प्रतिशत लोगों को कोरोना (Corona) की पहली डोज जबकि 77.7 प्रतिशत को दोनों डोज लग चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com