शहडोल में महिला अधिकारी सहित 9 पॉजीटिव, उमरिया में 6 मामले आये सामने

शहडोल, मध्य प्रदेश : जिले में कोरोना की रफ्तार 100 को पार कर गई है, शुक्रवार को 9 नए पॉजीटीव केस सामने आते ही एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो गयी है। थाना, तहसील, एसडीएम कार्यालय हुआ सील।
शहडोल में महिला अधिकारी सहित 9 पॉजीटिव
शहडोल में महिला अधिकारी सहित 9 पॉजीटिवAfsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। जिले में कोरोना की रफ्तार 100 को पार कर गई है, शुक्रवार को 9 नए पॉजीटीव केस सामने आते ही एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो गयी है। नए संक्रमितों में एक महिला डॉक्टर, एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ ब्यौहारी के 2 पुलिस कर्मी के साथ ही एसपी कार्यालय की दो महिला पुलिसकर्मी के साथ ही एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिले में 88 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अब तक लगभग 6700 लोगों सैम्पल लिये जा चुके हैं, गुरूवार को 315 लोगों के सैम्पल लिये गये थे। शुक्रवार को भारी संख्या में सेम्पल लिए गए हैं। जिले में 116 सक्रिय कन्टेमेंट एरिया बनाये गये थे। जिसमें 47 मुक्त कर दिये गये हैं और 69 अभी भी सक्रिय है। खबर है कि शुक्रवार को ही पूर्व में संक्रमित पाई गई वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी कोरोना से जंग जीत कर घर लौट चुकी हैं, राहत भरी खबर यह है कि जिले में अभी भी कोरोना से मौत से जंग नहीं हारी है।

थाना सहित कार्यालय हुए सील :

उमरिया जिले के पाली थाने में बंद आरोपी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सुबह पाली थाने को सील करते हुए पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को आईसूलेट कर दिया गया था और सैंपलिंग की तैयारियां की जा रही थी, वहीं देर शाम आई रिपोर्ट ने पाली नपा में पदस्थ दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद तहसील, एसडीएम कार्यालय सहित नपा कार्यालय को सील कर दिया गया है।

पाली क्षेत्र में कोरोना का कहर :

शुक्रवार को ही नौरोजाबाद में ही तीन संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई, जिसमें से एक नगर पालिका का कर्मचारी है, पाली और उसके आस-पास के क्षेत्र में कोरोना की दस्तक लगातार बनी हुई है। संक्रमित पाये गये व्यक्तियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित पाये गये व्यक्तियों की संपर्कियों की सूची तैयार करने में जुटा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com