भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेट Syed Dabeer Hussain - RE

भोपाल में कोरोना के 169 नए मामले, सक्रिय केस बढ़कर 398 हुए

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल में कोरोना संक्रमण के आज 169 प्रकरण सामने आए, जो एक दिन पहले 92 की तुलना में 77 अधिक हैं। सक्रिय प्रकरण भी 261 से बढ़कर बढ़कर 398 तक पहुंच गए हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में कोरोना संक्रमण के आज 169 प्रकरण सामने आए, जो एक दिन पहले 92 की तुलना में 77 अधिक हैं। सक्रिय प्रकरण भी 261 से बढ़कर बढ़कर 398 तक पहुंच गए हैं।

इसके पहले नए मिलने वाले मरीजों की संख्या सोमवार को 69, रविवार को 54 और शनिवार को 42 थी। इसके अलावा 31 दिसंबर को 27, 30 दिसंबर को 16 और 29 दिसंबर को 07 नए प्रकरण सामने आए थे।

भोपाल जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 6006 सैंपल की जांच में 169 पॉजीटिव पाए गए। अब तक कुल 1,24,391 संक्रमित हुए हैं और 1,22,988 संक्रमण से पार पाने में सफल रहे। वहीं 21 लाख 63 हजार 779 को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और 19,10,311 को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है।

वर्तमान में 398 सक्रिय मामलों में से 376 का इलाज होम आइसोलेशन में और 21 का अस्पतालों में चल रहा है। एक मरीज को बेहतर देखरेख के लिए कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में भर्ती किया गया है।

राजधानी के तीन विश्वविद्यालयों में कोरोना ने लिया प्रवेश :

राजधानी के तीन विश्वविद्यालयों में कोरोना संक्रमण ने प्रवेश ले लिया है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, जागरण लेकसिटी, और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में हॉस्टल में रहने वाले बच्चे संक्रमित मिले हैं। यह छात्र कई और छात्रों के संपर्क में आए हैं, इसलिए विवि प्रबंधन की चिंताएं बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय में हॉस्टल में रहने वाले दो विद्यार्थी, बरकतउल्ला विवि के बीयूआईटी का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं माखनलाल चतुर्वेदी विवि के एपीआर डिपार्टमेंट का एक छात्र और विवि के एक प्रोफेसर में कोरोना संक्रमण होने की संभावना है। इसलिए उनके सैंपल भेजे गये हैं। सभी को तत्काल आइसोलेट कर दिया गया है। विवि कोई जोखिम नहीं लेने चाहता है इसलिए उक्त विभाग में किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित छात्र दूसरे राज्यों के रहने वाले है और कुछ दिन पहले ही घर से विवि में आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com