Corona Cases: भारत में कोरोना मामलों में मामूली गिरावट
Corona Cases: भारत में कोरोना मामलों में मामूली गिरावट RE

Corona Cases: भारत में कोरोना मामलों में मामूली गिरावट- 636 मिले नए केस व 3 लोगों की मृत्यु

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (01 जनवरी) को कोरोना वायरस के नए आकंड़े जारी की, जिसमें कोविड-19 के नए मामलों की संख्‍या 636 है।

हाइलाइट्स :

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कोरोना वायरस के नए आकंड़े जारी किए

  • कोविड-19 के मामलों में मामूली गिरावट

  • भारत में कोरोना के 636 नए केस आए और 3 लोगों की मृत्यु

Corona Cases: देश में महामारी कोरोन वायरस के एक बार फिर नए मामले रोजना सामने आ रहे है। हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले आज साेमवार को सामने आई रिपोर्ट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (01 जनवरी) को कोरोना वायरस के नए आकंड़े जारी की, जिसमें कोविड-19 के नए मामलों की संख्‍या 636 है। जो पिछले दिन के 841 नए मामलों से कम है। इस तरह से एक दिन की वृद्धि में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। तो वहीं, देश में काेरोना वायरस की वजह से तीन और लोगों की मौतें हुईं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 85 और मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 4,394 हो गए जबकि तीन मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 5,33,364 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 548 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4.44 करोड़ (4,44,76,150) हो गई। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81%, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

बता दें कि, देश में जब से कोरोना फैला तब से अब तक 4.50 करोड़ (4,50,13,908) मामले सामने आ चुके हैं।मामलों में बढ़ोतरी कोरोना वायरस के सब वेरिएंट जेएन.1 के सामने आने के बाद दर्ज की गई। 29 दिसंबर, 2023 तक नौ राज्यों से जेएन.1 सब-वेरिएंट के 178 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक गोवा में 47 और उसके बाद केरल में 41 मामले दर्ज किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com