Corona Update: पिछले 24 घंटे में 13,734 नए मामले दर्ज
Corona Update: पिछले 24 घंटे में 13,734 नए मामले दर्जSocial Media

कोरोना संक्रमण मामले में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में 13,734 नए मामले दर्ज

भारत में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। रोजाना नए मरीजों को अपनी चपेट में ले रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,734 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है।यह रोजाना नए मरीजों को अपनी चपेट में ले रहा है, साथ ही इस वायरस के कारण अभी तक लोगों की जान जा रही है। हालांकि, देश में कोरोना (Corona Cases) संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। आज कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई है।

कोरोना के नए केस के आंकड़े:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 13,734 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोविड-19 (Covid-19) के कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 40 लाख 50 हजार 9 हो गई है। देश में कोविड-19 (Covid-19 in India) के नए मामलों में पिछले 2 दिनों में बड़ी गिरावट आई है।

कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा:

  • कुल मामले: 4,40,50,009

  • सक्रिय मामले: 1,39,792

  • कुल रिकवरी:4,33,83,787

  • कुल मृत्यु: 5,26,430

  • कुल वैक्सीनेशन: 2,04,60,81,081

सामने आए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,50,009 हो गई है। इनमें से 5,26,430 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,39,792 हो गई है। वहीं, कुल रिकवरी की संख्या बढ़कर 4,33,83,787 हो गई है।

कोरोना वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा:

वहीं, अगर वैक्सीनेशन अभियान की बात करें, तो देश में कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान लगातार जारी है। देश में अब तक वैक्सीन की 2,04,60,81,081 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 26,77,405 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

राजधानी दिल्ली में आए कोरोना के इतने मामले:

देश की राजधानी दिल्ली में 1 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोविड के 822 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2 मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1263 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान संक्रमण दर 9.35 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं 13511 लोगों की जांच की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com