Corona Update: देश में कोरोना केस में फिर उछाल, 24 घंटे में आए 3805 नए कोरोना के मामले

Corona Update: बीते 24 घंटे में देश में 3,805 नए लोग कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हुए हैं। वहीं इसी दौरान 22 मरीजों की मौत हो गई।
Corona Update: 24 घंटे में आए 3805 नए कोरोना के मामले
Corona Update: 24 घंटे में आए 3805 नए कोरोना के मामलेSyed Dabeer Hussain

Corona Update: देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। रोजाना कोरोना से संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 24 घंटे में आए इतने नए मामले:

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 3,805 नए लोग कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हुए हैं। वहीं इसी दौरान 22 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि यह कल की तुलना में कम है। कल यानी 6 मई की रिपोर्ट में 3,545 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 27 मरीजों की मौत भी हुई थी। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20,303 हो गई है।

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,168 मरीज ठीक हुए। देश में अब तक कोरोना से ठीक होने के बाद 42554416 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक कोरोना की चपेट में आकर 524024 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए जागरुक किया जा रहा है। वैक्सीनेशन का कार्य जोरो शोरो से चल रहा है, जिससे कोरोना को हराया जा सके। कल के दिन देशभर में लोगों को वैक्सीन की 17,49,063 डोज दी गईं।

दिल्ली में कोरोना का हाल:

वहीं, राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मामलो में उछाल देखने को मि है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1656 नए मामले सामने आए। हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है। वहीं, 1306 कोरोना के मरीज ठीक हुए। सक्रिय मामले 6096, संचयी सकारात्मकता दर 4.98% दर्ज की गई। वहीं राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6096 हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com