ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

Gwalior : अब कोरोना के नए वैरिएंट ने फिर बढ़ाई लोगों की चिंता

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है। हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के साथ-साथ बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है। हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के साथ-साथ बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं। इससे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। लेकिन इस राहत की खबर के बीच अब कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। हालांकि जिनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट नहीं आने के कारण ग्वालियर में अब तक ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट बीए-1 और बीए-2 की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रदेश में इंदौर के बाद रतलाम में दिल्ली से आई जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट ने खलबली मच गई है। रतलाम में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिले हैं। 5 सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट बीए.1 मिला है। इन पांच में से दो मरीज विदेश से लौटे थे। जबकि शेष तीन की ट्रेवल हिस्ट्री है।

हम अगर ग्वालियर की बात करें तो यहां भी नए वैरिएंट का बड़ा खतरा पैदा हो गया है। केंद्रीय मंत्रालय ने बीते रोज शुक्रवार को 13 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को दी थी। यह लोग विदेश से लौटे है। इन 13 में से 8 के सैंपल तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए भेज दिए, लेकिन 5 लोग ऐसे थे जिन्होने स्वास्थ्य अमले के फोन को रिसीव नहीं किया। इस वजह से इनकी सेम्पलिंग नहीं हो सकी है।

ठीक होने वालों की संख्या लगातार ज्यादा :

  • 21 जनवरी को 586 पॉजिटिव आए और 612 ठीक हुए

  • 22 जनवरी को 488 पॉजिटिव आए और 725 ठीक हुए

  • 23 जनवरी को 459 पॉजिटिव आए और 635 ठीक हुए

  • 24 जनवरी को 411 पॉजिटिव आए और 439 ठीक हुए

  • 25 जनवरी को 506 पॉजिटिव आए और 631 ठीक हुए

  • 26 जनवरी को 396 पॉजिटिव आए और 682 ठीक हुए

  • 27 जनवरी को 282 पॉजिटिव आए और 627 ठीक हुए

  • 28 जनवरी को 308 पॉजिटिव आए और 636 ठीक हुए

हजीरा थाना प्रभारी सहित 228 मिले संक्रमित, 641 हुए स्वस्थ :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 3427 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 228 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वहीं 641 मरीज स्वस्थ हुए हैं और एक्टिव केस मरीजों की संख्या घटकर 2249 पर आ गई है। शनिवार को 3009 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट रविवार को आएगी। शनिवार को जारी हुई जांच रिपोर्ट में जयारोग्य के पीडियाट्रिक विभाग में पदस्थ स्टाफ नर्स अनीता संक्रमण की चपेट में है। अनीता ने बताया कि उन्हें दो दिनों से बुखार आ रहा था। साथ ही घर में बच्चे सहित पति भी बीमारी हैं। इसी तरह जयारोग्य की नर्सिंग छात्राएं मोनिका, निशा व शीतल भी कोरोना संक्रमित हैं। जबकि गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय का चिकित्सा छात्र प्रतीक के अलावा सिटी सेन्टर निवासी 75 वर्षीय डॉ. मनमोहन और नेहरू पेट्रोल पंप निवासी डॉ. टीएन उपाध्याय को भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

17 दिन बाद फिर संक्रमित :

डबरा सिविल अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स फातीमा 17 दिन बाद फिर से संक्रमित निकली हैं। फातीमा का कहना है कि 17 दिन पूर्व रेपिड जांच में उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई थी। ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए दोबारा जांच कराई तो फिर संक्रमण निकला। स्टाफ नर्स का बेटा भी संक्रमण की चपेट में है।

हजीरा थाना प्रभारी कोरोना की चपेट में :

हजीरा थाना प्रभारी मनीष धाकड़ को संक्रमण की पुष्टि हुई है। श्री धाकड़ ने सर्दी-जुकान होने के चलते अपनी जांच कराई थी। इसी तरह पुलिस लाइन से नरेश और जीवाजी गंज पुलिस चौकी से मोहिनी को संक्रमण निकला है। जबकि सीआरपीएफ से भी दो जवान संक्रमित निकले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com