उप्र के 15 जिलो में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मात्र 19 नये मामले मिले
उप्र के 15 जिलो में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मात्र 19 नये मामले मिलेSocial Media

उप्र के 15 जिलो में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मात्र 19 नये मामले मिले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19 नये मामले आये हैं, जो केवल 15 जिलों से आये हैं जबकि 60 जनपदों में कोई भी कोविड का केस रिपोर्ट नहीं हुआ है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19 नये मामले आये हैं, जो केवल 15 जिलों से आये हैं जबकि 60 जनपदों में कोई भी कोविड का केस रिपोर्ट नहीं हुआ है।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल एक दिन में 2,16,629 सैम्पल की जांच की गयी है। विभिन्न जिलों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,19,995 सैम्पल भेजे गये। प्रदेश में अब तक कुल 7,12,89,637 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19 नये मामले आये हैं, जो केवल 15 जिलो से आये हैं जबकि 60 जिलो में कोई भी कोविड का केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। प्रदेश में 24 घंटे में 22 लोग तथा अब तक 16,86,056 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 342 एक्टिव मामले हैं तथा 231 लोग होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,73,745 घरों के 17,24,43,671 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 8,26,234 वैक्सीन की डोज लगायी गई। पहली डोज 5,55,94,890 तथा दूसरी डोज 1,04,87,559 लगायी गयी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,60,82,449 डोज लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि छूटे हुए शिक्षक, स्कूली स्टाफ व बच्चों को ले आने व ले जाने वाहनों के स्टाफ का वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इसके साथ-साथ 18 वर्ष से अधिक आयु वाले स्कूली छात्र/छात्राओं का भी वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 27 एवं 28 अगस्त, 2021 को वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम विभिन्न जिलो मेें जाकर कोविड की संभावित तीसरी लहर के संबंध में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करेंगी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन, पीकू/नीकू बेड, स्वास्थ्य से संबंधित नये उपकरण तथा ऑक्सीजन प्लांट आदि को देखा जायेगा तथा मॉक ड्रिल भी की जायेगी। प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com