ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी
ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरीSocial Media

ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी, 24 घंटे में 615 नये मामले

भुवनेश्वर, ओड़िशा : ओड़िशा में पिछले 24 घंटे में 22 जिलों में कोरेाना संक्रमण के 615 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1032288 हो गई है।

भुवनेश्वर, ओड़िशा। ओड़िशा में पिछले 24 घंटे में 22 जिलों में कोरेाना संक्रमण के 615 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1032288 हो गई है। राज्य में दस अक्टूबर को कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 448 थी और इससे पहले लगातार पांच दिनों तक कोरोना के दैनिक मामले 500 से अधिक दर्ज किए जा रहे थे। लेकिन 11 अक्टूबर को कोरोना के 529 मामले सामने आये थे और 12 अक्टूबर को यह आंकडा बढ़कर 615 हो गया था यह आंकड़ा राज्य में दैनिक आंकड़े में कोरोना मामलों की कमी और बढ़ोत्तरी को दर्शाता है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 357 संक्रमण के मामले क्वारंटीन सेंटरों से मिले हैं और 258 लोग स्थानीय संपर्क से संक्रमित हुये हैं जिसमें शून्य से 18 वर्ष तक के 68 मरीज शामिल हैं।

खोरदा जिले में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, और वहां 323 मामले सामने आये हैं। यह पिछले 24 घंटे में आये कुल मामलों का 52.5 प्रतिशत है। राज्य में जितने कुल मामले सामने आए हैं उनमें खोरदा तथा कटक का योगदान 69 प्रतिशत है।

सूत्रों ने बताया कि 546 लोग मंगलवार को स्वस्थ हुये जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1019764 हो गयी। इस दौरान सात मरीजों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8268 हो गया। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5000 से ऊपर ही है। खोरदा में सबसे अधिक 2535 और कटक में 577 मामले दर्ज किए गए हैं।

दैनिक संक्रमण दर कुछ दिनों से 01 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 62675 लोगों की जांच की गयी थी, जिसमें कुल 615 लोग संक्रमित पाये गये। इस समय कुल संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत है।

राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्गा पूजा के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनायें देते हुये कोरोना नियमों का पालन कर पूजा और आराधना करने का निवेदन किया। श्री पटनायक ने मां दुर्गा से सभी के जीवन को खुशहाल बनाने की प्रार्थना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com