भारत कोरोना अपडेट : देश में कोरोना के 68 हजार से ज्यादा नये मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) 68 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस दौरान इसके कारण 291 लोगों की मौत हुई।
भारत कोरोना अपडेट : देश में कोरोना के 68 हजार से ज्यादा नये मामले
भारत कोरोना अपडेट : देश में कोरोना के 68 हजार से ज्यादा नये मामलेPriyanka Sahu -RE

राज एक्सप्रेस। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) 68 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस दौरान इसके कारण 291 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रविवार को इस संक्रमण के 62,714 नये मामले दर्ज किये गये थे। वहीं शनिवार को 62,258 मामले, शुक्रवार को 58,886 नये मामले, गुरुवार को 53,476, बुधवार को 47,262 , मंगलवार को 40,715 तथा सोमवार को 46,951 मामले दर्ज किये गये थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 68,020 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 हो गयी है। वहीं इस दौरान 22,231 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,13,55,993 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,21,808 हो गये हैं। इसी अवधि में 291 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,843 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.32 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.33 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है महाराष्ट्र :

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 22,432 बढ़कर 3,27,241 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 17,874 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,32, 453 पहुंच गयी है जबकि 108 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,181 हो गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com