भारत में कोरोना की रफ्तार हुयी घातक-24 घंटे में दर्ज हुए 1.61 लाख नए केस

भारत में कोरोना के विस्‍फोट की तेज रफ्तार रूकने का नाम ही नहीं ले रहे है, जिससे स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है। अब आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने मामले आए, यहां देखें अपडेट...
भारत में कोरोना विस्‍फोट की रफ्तार तेज-24 घंटे में दर्ज हुए 1.61 लाख नए केस
भारत में कोरोना विस्‍फोट की रफ्तार तेज-24 घंटे में दर्ज हुए 1.61 लाख नए केसPriyanka Sahu -RE

भारत। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना के लगातार तेज विस्‍फोट हो रहा है, जिससे स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। देश में रोजाना ही कोरोना के नए मामलों की संख्‍या 1 लाख के पार ही दर्ज हो रही है। ऐसे में आखिर कोरोना कैसे परास्‍त होगा। तो वहीं, दूसरी ओर देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है। इसके बावजूद भी देश में महामारी कोरोना केे नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।

पिछले 24 घंटे के नए केस :

भारत में टीकाकरण के बीच हर दिन नए मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। देश में एक बार फिर कोरोना बेकाबू हो गया है। इन सब के चलते कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाने तक की नौबत आ गई। 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा हर दिन कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट आती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज मंगलवार सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट में आज एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 1 लाख 61 हजार 736 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 879 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कुल मामलों का आंकड़ा इस प्रकार है-

  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या - 1,36,89,453

  • कुल मौतों की संख्या - 1,71,058

  • सक्रिय मामलों की कुल संख्या - 12,64,698

  • डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या - 1,22,53,697

इसके अलावा अगर देश में अब तक कितने लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लग चुकी है, इसके आंकड़े देखें तो देश में कुल 10,85,33,085 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

कोरोना सैंपल टेस्‍ट के आंकड़े :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,92,07,108 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,00,122 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com