यहां देखें देश के किन राज्‍यों में बढ़ रहे कोरोना के केस और क्‍या है स्थिति

देश के उत्तराखंड, गोवा, केरल, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर और यहां देखें किन-किन राज्‍यों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्‍तरी दर्ज हो रही है...
यहां देखें देश के किन राज्‍यों में बढ़ रहे कोरोना के केस और क्‍या है स्थिति
यहां देखें देश के किन राज्‍यों में बढ़ रहे कोरोना के केस और क्‍या है स्थितिSyed Dabeer Hussain - RE

भारत। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है, कोविड-19 के बेकाबू होने पर कई राज्यों में तो एक बार फिर नाईट कर्फ्यू और कुछ दिन का लॉकडाउन लगाने तक की नौबत तक आ चुकी है। इस बीच देश के तमाम राज्यों में कोरोना की स्थिति क्‍या है, आइये देखते हुए पिछले 24 घंटे के नए मामले...

उत्तराखंड के कोरोना के मामले :

वैसे देश में महामारी कोरोना केे नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अगर दिल्ली, उत्तराखंड, गोवा, केरल, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के नागपुर सहित कई राज्‍यों के कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर-

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1 हजार 233 नए मामले, 317 रिकवरी और 3 लोगों की मौतें दर्ज़ हुई हैं। इसके अलावा इस राज्‍य के कुल मामले इस प्रकार हैं-

  • कुल मामले - 1,07,479

  • सक्रिय मामले - 6,241

  • मृत्यु - 1,752

  • कुल रिकवरी - 97,644

दिल्ली में कोरोना के मामले :

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7,897 नए मामले, 5,716 रिकवरी और 39 मौतें रिपोर्ट की गई।

  • कुल मामले - 7,14,423

  • कुल रिकवरी - 6,74,415

  • कुल मौतें - 11,235

  • सक्रिय मामले - 28,773

गोवा के कोरोना के मामले :

गोवा में आज कोविड-19 के 540 नए मामले सामने आए हैं एवं 167 लोग डिस्चार्ज हुए। नए मामलों के बाद इस राज्य में कुल मामलों की संख्या 61,779 हो गई है।

केरल के कोरोना के मामले :

अगर केरल के मामलों की बात करें तो, पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6,194 नए मामले सामने आए हैं। 2,584 लोग डिस्चार्ज हुए और 17 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है।

  • कुल डिस्चार्ज - 11,15,342

  • सक्रिय मामले - 39,778

  • कुल मृत्यु - 4,767

चंडीगढ़ के कोरोना के मामले :

चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 398 नए मामले सामने आए हैं एवं कुल मामलों की संख्या अब 30,341 हो गई है।

जम्मू कश्मीर के कोरोना केे मामले :

तो वहीं, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,005 नए मामले सामने आए हैं। 369 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है।

  • कुल मामले - 1,37,475

  • कुल डिस्चार्ज - 1,28,691

  • सक्रिय मामले - 2,029

  • कुल मृत्यु - 6,755

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के मामले :

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,131 नए मामले, 2,837 लोग डिस्चार्ज हुए और 65 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है।

  • कुल मामले - 2,71,355

  • कुल डिस्चार्ज - 2,14,073

  • सक्रिय मामले - 51,576

  • कुल मृत्यु - 5,706

राजस्थान के कोरोना के मामले :

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,401 नए मामले, 18 मौतें और 562 रिकवरी दर्ज़ की गई।

  • कुल मामले - 35,86,88

  • मृत्यु - 2,916

  • कुल रिकवरी - 3,27,866

  • सक्रिय मामले - 27,906

आंध्र प्रदेश के कोरोना के मामले :

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,309 नए मामले, 12 मौतें और 1,053 रिकवरी रिपोर्ट की गई।

  • कुल मामले - 9,21,906

  • सक्रिय मामले - 18,666

  • मृत्यु - 7,291

  • कुल रिकवरी - 8,95,949

बता दें कि, देश किस राज्‍य में कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा हैै अगर उन राज्‍यों की बात करें तो, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, ''महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com