भारत में तेजी से फूटा कोरोना का बम-एक दिन में 70 हजार के करीब नए केस
भारत में तेजी से फूटा कोरोना का बम-एक दिन में 70 हजार के करीब नए केसSocial Media

भारत में तेजी से फूटा कोरोना का बम-एक दिन में 70 हजार के करीब नए केस

भारत में COVID-19 संक्रमण के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है और अब तक के कुल मामले 30 लाख का आंकड़ा पार कर गया है, तो वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69239 नए केस सामने आए।

भारत। देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बेकाबू हो रहा है, कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी परेशान करने वाली है। अब हाल में भारत में COVID-19 के पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए केस सामने आने के बाद देश के कुल मामले 30 लाख को भी पार कर गए हैं।

देश में 24 घंटे में कोरोना के नए केस :

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज रविवार सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना वायरस के 69,239 नए मामले सामने आए हैं और 912 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,44,940 हो गई है और ये आंकड़ा पार होने में 206 दिन लगे हैं।

  • देश में 7,07,668 एक्टिव केस हैं।

  • अब तक 56,706 लोगों की इस वायरस के कारण जान जा चुकी है।

  • रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

  • पॉजिटिविटी रेट 8.64 प्रतिशत है।

ख़ुशी की बात यह भी है कि, भारत में कोरोना मरीजों के तादाद बढ़ने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, यानि जितने लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, तो वहीं उनमें से काफी लोग कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ भी होकर अपने घरों को भी लौट रहे हैं। अब तक 22,80,567 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना के सैंपल टेस्ट :

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, इसी के चलते इस बीमारी यानी कोरोना टेस्ट में भी तेजी लाई जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कल (22 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए अभी तक कुल 3,52,92,220 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से कल 8,01,147 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com