इंदौर कोरोना बुलेटिन : दो दिन में 10 कोविड पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ी

इंदौर, मध्यप्रदेश : हाल ही में एक माह के भीतर जिले में पांच बार कोरोना मरीजों की संख्या 0 होने के बाद 48 घंटे में ही 10 नए पॉजिटिव मिले हैं जबकि एक्टिव मरीज 23 हो गए हैं।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। हाल ही में एक माह के भीतर जिले में पांच बार कोरोना मरीजों की संख्या 0 होने के बाद 48 घंटे में ही 10 नए पॉजिटिव मिले हैं जबकि एक्टिव मरीज 23 हो गए हैं। इससे एक बार फिर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इनमें से 5 को कोविड केयर सेंटर भर्ती किया गया है। इनमें अन्नपूर्णा व एरोड्रम में 1-1 व ग्रामीण क्षेत्रों में तीन संक्रमित पाए गए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इसके पूर्व मंगलवार को 5 जो संक्रमित हुए थे वे महू सैन्य क्षेत्र के बताए गए हैं। स्वास्थ्य टीमों का अनुमान है कि इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री हो सकती है। चूंकि आने वाले दिनों में त्यौहार हैं, इसके मद्देजनर कसावट की जा रही है।

दो दिन पहले प्रशासन ने फिर संख्या 0 आने पर राहत ली थी लेकिन अब स्थिति फिर बदल गई है। वैसे इन दिनों रोज विभिन्न फीवर क्लिनिकों व प्राइवेट अस्पतालों में करीब 8500 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि इनमें अधिकांश सामान्य वायरल, बुखार आदि के होते हैं, फिर भी सैंपलिंग पर ज्यादा जोर दिया गया है। अब जो नए पॉजिटिव मिल रहे हैं वे सभी एसिम्टोमैटिक मिल रहे हैं, उन्हें एहतियात बतौर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है।

शहर में पहले डोज का लक्ष्य के मुकाबले 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि दूसरे डोज का 48 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है। इसके चलते जो नए पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनमें ट्रेवल हिस्ट्री ही मुुख्य रूप से देखी जा रही है। उसमें भी सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों को लेकर खास नजर है क्योंकि एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट किया जाता है और कुछेक बार पॉजिटिव भी सामने आए जिन्हें रोककर कोविड केयर सेंटर भेजा गया। रेलवे यात्रा को लेकर भी कसावट है लेकिन सड़क मार्ग को लेकर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। केरल, महाराष्ट्र से ट्रेवल कर आए लोगों पर ध्यान दिया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे स्वास्थ्य टीमें नए पॉजिटिव मरीजों के घर जाकर उनकी हिस्ट्री जुटाई और उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com