इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 10 हजार पर

इंदौर, मध्य प्रदेश : इंदौर में दो दिन में 458 कोरोना के नये पॉजिटिव केस आए हैं। 15 अगस्त के दिन 214 के सामने आए थे, वही 16 अगस्त को 245 पॉजिटिव केस आए हैं।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। त्योहार के दिनों बाजारों में उमड़ी भीड़ के परिणाम अब बढ़ती करोना पॉजिटिव की संख्या के रूप में सामने आ रहे हैं। जहां चौथ 15 अगस्त के दिन 214 के सामने आए थे, वही 16 अगस्त को 245 पॉजिटिव केस आए हैं। इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10‌ हजार के पार पहुंच गया है।

इंदौर कोरोना मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कुल सेम्पल 3359 टेस्ट किए गए। नेगेटिव रिपोर्ट 3089 वहीं नये पॉजिटिव 245 आए, पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 10049 हो गई। इसी प्रकार दो मौतों ‌के साथ आंकड़ा बढ़कर 344 हो। ‌अब तक 6618 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 179008 सेंपल की जांच हो चुकी है।

एक माह में इस‌‌ तरह बढ़े मरीज़ :

इंदौर में अब लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा, बढ़ रहा है -

  • 15 जुलाई 136

  • 16 जुलाई 129

  • 17 जुलाई 145

  • 18 जुलाई 129

  • 19 जुलाई 120

  • 20 जुलाई 70

  • 21 जुलाई 114

  • 22 जुलाई 118

  • 23 जुलाई 99

  • 24 जुलाई 153

  • 25 जुलाई 149

  • 26 जुलाई 127

  • 27 जुलाई 73

  • 28 जुलाई 74

  • 29 जुलाई 84

  • 30 जुलाई 112

  • 31 जुलाई 120

  • 1 अगस्त 107

  • 2 अगस्त 91

  • 3 अगस्त 89

  • 4 अगस्त 122

  • 5 अगस्त 157

  • 6 अगस्त 145

  • 7 अगस्त 184

  • 8 अगस्त 173

  • 9 अगस्त 208

  • 10 अगस्त 176

  • 11 अगस्त 169

  • 12 अगस्त 188

  • 13 अगस्त 157

  • 14 अगस्त 176

  • 15 अगस्त 214

  • 16 अगस्त 245

नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले 15 जुलाई से लेकर अबतक इंदौर में रोज कोरोना मरीज बड़े है अनलॉक के बाद मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com