इंदौर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, फिर 179 पॉजिटिव मिले

इंदौर, मध्य प्रदेश : जिला प्रशासन ने मंगलवार से कोविड टेस्ट बढ़ाने के उद्देश्य से शहर में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया है। एंटीजन टेस्ट के पहले दिन 14 पॉजिटिव निकले।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। इंदौर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार रात को जारी रिपोर्ट में 179 लोग पॉजिटिव मिले। सीएमएचओ द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 2673 टेस्ट में 179 रिपोर्ट पाजिटिव आई। पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10370 हो गई है। वहीं एक मौत के साथ अब तक 346 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। मंगलवार को 63 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक 6747 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

पहले दिन 219 सेंपल, 14 पॉजिटिव :

जिला प्रशासन ने मंगलवार से कोविड टेस्ट बढ़ाने के उद्देश्य से शहर में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया है। सुबह टीमों को रेपिड टेस्ट के लिए किट वितरित कर फील्ड में भेजा था। कोविड-19 के लिए पहले दिन एकत्र किए गए 219 सेंपल्स में से 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनका पॉजिटिव रेट दर 6.39 प्रतिशत है।

नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि यह सेंपल शहर में एसडीएम के अंतर्गत आने वाले 11 क्षेत्रों में लिए गए थे। जिन मरीजों के टेस्ट पाजिटिव आए हैं, उन्हें परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया। यदि जरूरत हुई, तो मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा, नहीं तो घरों में आइसोलेटेड कर उनका इलाज किया जाएगा और लगातार उनकी मानिटरिंग की जाएगी।

डॉ. मालाकार ने बताया कि कि पहले दिन परीक्षण कम सेंपल एकत्र किए गए थे। टेस्ट को बुधवार से बढ़ाया जाएगा। मरीजों को 15-30 मिनट में रैपिड एंटीजन टेस्ट के परिणाम मिलेंगे।टीमों द्वारा शहर में परीक्षण करने के लिए सोमवार को रविन्द्रनित्य ग्राह में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। इस कार्य के लिए 89 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में ग्रामीण क्षेत्रों की 25, आरआरटी टीमें और फीवर क्लीनिक में 44 टीमें शामिल हैं। प्रत्येक एसडीएम के साथ और टीमें भी टेस्ट के लिए तैनात की जाएंगी। जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन लक्षणों की पुष्टि के लिए आरटी-पीसीआर सहित अन्य तरीकों के माध्यम से टेस्ट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर में कोविड टेस्ट बढ़ाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। प्रतिदिन 1200 से 1300 जांच का लक्ष्य रखा गया है।

सुखलिया क्षेत्र में मिले फिर 10 मरीज :

मंगलवार सुबह सीएमएचओ द्वारा जारी हुई सूची के मुताबिक 8 नए क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। सीएमएचओ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के 8 क्षेत्र ऐसे हैं जहां पहली बार कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके अलावा सुखलिया और शुभम पैलेस कॉलोनी में रहने वाले 10-10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सैफी नगर में 6, खातीवाला टैंक में 5, राजेन्द्र नगर और जय जगत कॉलोनी में भी कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा लोकमान्य नगर में 4, सुदामा नगर में 4, ओल्ड पलासिया में 3, देव नगर में 3, योजना क्रमांक 114 में 3, त्रिवेणी नगर एक्सटेंशन में 3, प्रिकांको कॉलोनी में 2, समाजवादी इंदिरा नगर में 2, वैशाली नगर, भवानी नगर, पार्श्वनाथ नगर, चंदन नगर,बजरंग नगर, नंदलालपुरा में भी कोरोना के 2-2 नए मामले सामने आए है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बेटमा के वार्ड-13 में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए है। वहीं छोटा बेटमा में भी एक केस मिला है। इसके अलावा मांगलिया के माधव सहारा गेट क्षेत्र में तीन, हाट मैदान क्षेत्र में 2, खेड़िया गांव में 3, बिजलपुर में 2, लिंबोदी की शिवम धाम कॉलोनी में रहने वाले 2 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं ग्राम कुवाली, मानपुर, देपालपुर इमली बाजार में भी कोरोना के एक-एक मरीज मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com