इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में एक दिन में सबसे ज्यादा 326 पॉजिटिव

इंदौर, मध्य प्रदेश : पहली बार जब 26 मार्च को 5 कोरोना संक्रमित निकले थे, तो पूरे शहर में हड़कंप मच गया था, लेकिन आज हालत यह है कि प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 पर पहुंच रहा है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

हाइलाइट्स :

  • मल्हारगंज के रूपलश्री अपार्टमेंट में कोरोना अटैक, 14 निकले पॉजिटिव

  • दूसरे दिन भी 6 मौतें

इंदौर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना संक्रमण तीव्र हो चुका है। पहली बार जब 26 मार्च को 5 कोरोना संक्रमित निकले थे, तो पूरे शहर में हड़कंप मच गया था, लेकिन आज हालत यह है कि प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 पर पहुंच रहा है। इसके बाद भी लोगों वो भय नहीं दिख रहा है, जो शुरुआत में था। लोग बेखौफ होकर मास्क नहीं पहन रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और न ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल सही तरीके से कर रहे हैं।

गुरुवार को मल्हारगंज क्षेत्र के रूपलश्री अपार्टमेंट, कैलाश पार्क रोड, मल्हारगंज में 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस अपार्टमेंट में एक सप्ताह में 49 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में मल्हारगंज क्षेत्र के ही सुदर्शन अपार्टमेंट और महंत काम्प्लेक्स में करीब सवा सौ मरीज पॉजिटिव निकले थे। अब यह तीसरा काम्प्लेक्स है, जहां पर इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं। गुरुवार रात को जारी है बुलेटिन में 2762 टेस्ट में 226 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। कुल पॉजिटिव 16 हजार 90 हो गए। 6 मौतों का साथ आंकड़ा बढ़कर 444 हो गया है। 142 मरीज डिस्चार्ज हुए, कुल 11हजार 91 डिस्चार्ज हो चुके हैं।

सुकलिया में फिर मिले 11 नए पॉजिटिव केस :

गुरुवार सुबह क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक 15 नए क्षेत्रों में संक्रमण फैला है, जिनमें स्वास्थ्य नगर, ईशा एवेन्यू, अपोलो हास्पिटल कैंपस (3), एसएस इंफीनिटर, पटेल बाग कालोनी, जजेस एवेन्यू, रमन नगर पंत विद्या कालोनी, हाईलैंड पार्क कालोनी (2), सिल्वर सिटी, तिरुमाला प्राइड, सिंगल विहार महू, स्वाध्याय हास्पिटल, हरसिद्धी नगर और सुपर पैलेस कालोनी शामिल हैं। वहीं पुराने क्षेत्रों में सुकलिया में एक बार फिर 11 पॉजिटिव मिले हैं। इसी प्रकार सुदामा नगर में 7, गांधी नगर, खातीपुरा में 6-6 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी प्रकार नंदानगर, अग्रवाल नगर, अनूप नगर में 5-5 केस मिले हैं। कृष्णकुंज, बिचौली मर्दना, चोइथराम हॉस्पिटल,बाणगंगा, साउथ तुकोगंज , केंट एरिया महू, स्कीम नं., नेहरू नगर में 4-4 संक्रमित मिले हैं। छावनी, मुसाखेड़ी, नुरानी नगर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, एमआईजी कालोनी, भागीरथपुरा, लुनियापुरा महू, महादेव तोतोल नगर, सन सिटी, सूर्यदेव नगर में 3-3 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस प्रकार कुल 192 क्षेत्र में 330 पॉजटिव केस मिले हैं, जिसमें 17 क्षेत्र इंदौर शहरी क्षेत्र के नहीं हैं।

इस तरह बढ़ रहे आंकड़े :

पहली बार 9 जुलाई को दो सौ पार हुआ था आंकड़ा, जब 208 पॉजिटिव निकले थे। फिर 16 अगस्त को 245 आए, 20 अगस्त को 227, 23 अगस्त को 247, 24 अगस्त को 265, 28 अगस्त को 226, 29 अगस्त को 265, 30 अगस्त को 272, 31 अगस्त को 258 और उसके बाद लगातार दो सौ का आंकड़ा पार होते रहा। 1 सितंबर को 243, 2 सितंबर को 259, 3 सितंबर को 279, 4 सितंबर को 284, 5 सितंबर को 276, 6 सितंबर को 279, 7 सितंबर को 295, 8 सितंबर को 287 , 9 सितंबर को 312, 10 को अब तक के सबसे ज्यादा 326 पॉजिटिव आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com