जबलपुर कोरोना बुलेटिन : एक दिन में कोरोना के 118 नए मरीज मिले

जबलपुर, मध्य प्रदेश : हर दिन हो रही पीड़ितों की मौत। शहर में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार। कलेक्टर ने की नागरिकों से गाईड लाईन का पालन करने की अपील।
जबलपुर कोरोना रिपोर्ट
जबलपुर कोरोना रिपोर्टRaj Express

जबलपुर, मध्य प्रदेश। शहर में हर दिन कोरोना के नए-नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, हर दिन चौका देने वाले मामले सामने आ रहे हैं, शुक्रवार को कोरोना के 118 नए मरीज सामने आए हैं। जिसको लेकर कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वह अपनी व अपने घर परिवार की चिंता करते हुए कोरोना के संबंध में तैयार की गई तमाम गाईड लाईन का पालन करें, ताकि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को रोका जा सके।

कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर शुक्रवार को 57 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 118 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 57 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1513 हो गई है। वहीं कल गुरुवार की शाम 6 बजे से शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 118 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2277 पहुँच गई है। पिछले 24 घण्टे के दौरान चार व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 50 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 714 हो गये हैं । शुक्रवार की शाम 6 बजे तक 1028 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वहीं 1167 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जांच हेतु भेजे गये हैं।

75 वर्ष के बुजुर्ग की हुई मौत :

नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर की कोविड वार्ड की चिकित्सकीय टीम ने 14 अगस्त को न्यूज़ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 8 अगस्त को रात 8 बजे मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में स्नेह नगर, जबलपुर निवासी 74 वर्ष पुरूष को खाँसी और सर्दी की वजह से कोविड पॉजिटिव वार्ड में भर्ती किया गया। उनकी जांच विक्टोरिया अस्पताल से 7 अगस्त को भेजी गयी थी, जो पॉजिटिव आई, उन्हें हाइपरटेंशन की बीमारी पहले से थी। मरीज की अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। लगातार इलाज के बाद भी उनको हालत में सुधार नहीं आया, इसी वजह से उनकी 13 अगस्त की रात्रि 11:55 बजे मृत्यु हो गई।

कोरोना से मरने वालों का गरीब नवाज कमेटी कर रही कफन-दफन :

कोरोना पीड़ितों की हर दिन मृत्यु हो रही है, जिनका अंतिम संस्कार करने का काम नगर निगम प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है, तो वहीं मुस्लिम समुदाय के मृतकों का अंतिम संस्कार करने का काम गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली के द्वारा किया जा रहा है। इसी के तहत सतना निवासी 50 वर्ष के मृतक पुरूष को रानीताल कब्रिस्तान में कफन-दफन करने का काम गरीब नवाज कमेटी के द्वारा किया गया। मृतक कोरोना पॉजिटिव थे और शासन की गाईड लाईन के अनुसार मृतक का शव परिजनों को नहीं दिया जा सकता था, इसलिए समाजसेवी इनायत अली ने उनका कफन-दफन करने काम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com