विश्व में पिछले 24 घंटे में कोरोना के छह लाख से अधिक नए मामले
विश्व में पिछले 24 घंटे में कोरोना के छह लाख से अधिक नए मामलेSocial Media

विश्व में पिछले 24 घंटे में कोरोना के छह लाख से अधिक नए मामले

विश्वभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के छह लाख 62 हजार 800 नए मामले सामने आने से विश्व में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22.70 करोड़ से अधिक हो गई है।

वाशिंगटन। विश्वभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के छह लाख 62 हजार 800 नए मामले सामने आने से विश्व में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22.70 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 करोड़ 70 लाख 19 हजार 435 हो गयी है जबकि 46 लाख 69 हजार 895 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण बरकार है। यहां संक्रमितों की संख्या 4.17 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.69 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 34,403 नए मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार 728 हो गया है। इस दौरान 37,950 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 98 हजार 424 हो गयी है। सक्रिय मामले 3867 घटकर तीन लाख 39 हजार 056 रह गये हैं। इसी अवधि में 320 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,44,248 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर अब 1.02 प्रतिशत रह गयी है, रिकवरी दर 97.65 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 2.10 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.89 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में ब्रिटेन रूस और फ्रांस से आगे निकल चुका है। यहां कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 73.73 लाख से अधिक हो गयी है और 135,134 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना वायरस से अब तक 71.10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.92 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70.21 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.16 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com