ग्वालियर : जिले में तेजी से घट रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से आई कमी के बाद यह खबर भी शहरवासियों के लिए राहत देने वाली है।
मध्य प्रदेश कोरोना अपडेट
मध्य प्रदेश कोरोना अपडेट Syed Dabeer Hussain-RE

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से आई कमी के बाद यह खबर भी शहरवासियों के लिए राहत देने वाली है। ग्वालियर शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मरीज चौबीस मार्च को मिला था। कोरोना संक्रमण के साथ ही ग्वालियर में वायरस से संक्रमण की रिकवरी दर भी प्रदेश के पांच शहरों की तुलना में टॉप पर है। लेकिन आने वाले समय में भी हमें संक्रमण से बचाव के लिए कोविड के लिए बनाई गाईडलाइन का पालन करना होगा तभी कोरोना को हरा सकेंगे।

शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जिस तेजी से कमी आई है उसे हमें आगे आने वाले समय में भी घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करना ही होगा। तभी संक्रमण को हम सुरक्षा कवच अपनाकर हराने में कामयाब होंगे। क्योंकि सामान्य जन को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अभी एक से डेढ़ महीने का लंबा इंतजार भी करना है। ऐसे में कोविड नियमों का पालन कर संक्रमण से बचाव हमें करना होगा।

98 फीसदी पलंग खाली :

कोरोना महामारी के संक्रमण से राहत मिलने के कारण नए मरीजों की संख्या 95 फीसदी की कमी आई है। जनवरी महीने के बीते 19 दिनों में कोरोना के जितने नए मरीज मिले उससे अधिक संक्रमण से मुफ्त होने वाले लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। हालात यह है कि सरकारी व निजी अस्पतालों के कोविड-19 वार्डों में उपलब्ध बेड में 98 फीसदी से ज्यादा बेड खाली पड़े हुए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होने के कारण नए मरीजों की संख्या में कमी आई है।

जिले के आंकड़े एक नजर में :

जिला : ग्वालियर | संक्रमित : 16400 | मृत्यु : 225 | सक्रिय : 74

जिला : जबलपुर | संक्रमित : 16022 | मृत्यु : 248 | सक्रिय : 382

जिला : इंदौर | संक्रमित : 57012 | मृत्यु : 918 | सक्रिय : 1567

जिला : भोपाल | संक्रमित : 41563 | मृत्यु : 597 | सक्रिय : 1973

कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए 4 दिवसीय सम्मेलन :

कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर जहां एक ओर सरकार से लेकर प्रशासन तक जी जान से लगा हुआ है, तो वहीं इस वायरस से निजात पाने के लिए अब आस्था का भी सहारा लिया जा रहा है। ऐसा ही नजारा ग्वालियर में देखने को मिला है। जहां प्रदेशभर से आए किन्नर समुदाय के लोगों ने कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए 4 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसमें कई जिलों के किन्नर शामिल हुए हैं। जो मिलकर कोरोना वायरस के खत्म होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जिस में वे प्रदेशभर से आए अपने किन्नर साथियों के साथ मिलकर लोगों को इस वायरस के कहर से बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे है। इस क्रम में एक दिन हवन कार्यक्रम रखा गया, तो दूसरे दिन रात भर जागकर जागरण किया गया, तो अब कलश यात्रा निकाली गई है। इस कलश यात्रा को मुरार के बारादरी चौराहे से नाचते गाते हुए किन्नरों ने निकाला था, जिसे गिर्राज जी मंदिर पर पहुंचकर भगवान को घंटा चढ़ा कर समाप्त किया गया और भगवान से प्रार्थना की गई,कि देश में कोरोनावायरस का आतंक खत्म हो जाए और सुख शांति अमन बना रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com