भारत में कोरोना मरीज 17 लाख के पार-रोज आ रहे 50,000 से ज्यादा न्यू केस
भारत में कोरोना मरीज 17 लाख के पार-रोज आ रहे 50,000 से ज्यादा न्यू केसSocial Media

भारत में कोरोना मरीज 17 लाख के पार-रोज आ रहे 50,000 से ज्यादा न्यू केस

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख को पार निकलकर 17,50,723 हो चुकी है, और अब एक इस वायरस के कारण 37,364 लोगों की जान जा चुकी है।

भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है, तमाम कवायदों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है, प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में देश में पिछले 24 घंटे में नए केस सामने आए हैं।

देश में 24 घंटे में आए 54,736 पॉजिटिव केस :

देश में बीते कुछ दिनों से रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं एवं कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है, हालांकि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 54,736 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते देश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख के पार निकलकर 17,50,723 हो चुकी है, इनमें 5,67,730 एक्टिव केस हैं।

एक दिन में कोरोेना से 853 लोगों की मौत :

इसके अलावा एक दिन में इस घातक वायरस कोरोेना के कारण 853 लोगों की मौत हुई है और देश में अब तक 37,364 लोगों की कोरोना महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के कुल 17,50,724 मामलों में 11,45,630 लोग रिकवर हो चुके हैं। अभी 5,67,730 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, 37,364 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 1 अगस्त तक देशभर में 1,98,21,831 सैंपल की जांच की गई है, इसमें शनिवार को टेस्ट किए गए 4,63,172 सैंपल भी शामिल हैं। इसके साथ ही अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, यहां की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। दिल्ली में अब सिर्फ 10596 एक्टिस केस हैं, जबकि 122131 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को 1201 और लोग ठीक हुए एवं राजधानी में अब तक 3989 लोगों की जान गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com