दक्षिण कोरिया में कोरोना के रिकॉर्ड 22 हजार नए मामले
दक्षिण कोरिया में कोरोना के रिकॉर्ड 22 हजार नए मामले Social Media

दक्षिण कोरिया में कोरोना के रिकॉर्ड 22 हजार नए मामले

दक्षिण कोरिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच गुरुवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 22 हजार मामले दर्ज किए गए।

सोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच गुरुवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 22 हजार मामले दर्ज किए गए। कोरिया रोग नियंत्रण और बचाव एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 22,907 मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 907,214 हो गई है। इससे एक दिन पहले कोरोना के 20,269 मामले सामने आए थे। पिछले दो दिन से कोरोना के 20,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

नए मामलों में से 5,191 सोल के निवासी हैं। गियोन्गी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इनचियॉन में क्रमश: 6,532 और 1,533 नए संक्रमित हैं। वायरस का प्रसार गैर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में भी हुआ है। गैर राजधानी क्षेत्र में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 9,517 है। नए मामलों में 134 का आयात विदेशों से हुआ जिससे कुल मामले 25,808 हो गए।

गंभीर संक्रमितों की संख्या 274 रही, जो पहले के दिन से चार कम हैं। संक्रमण से 25 और लोगों के मरने की पुष्टि हुई जिससे मृतकों की संख्या 6,812 हो गई। कुल मृत्यु दर 0.75 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 वैक्सीन 44641,667 लोगों को लगाई जा चुकी है जो कुल जनसंख्या का 87.0 प्रतिशत। टीके के सभी डोज लगवा चुके लोगों की संख्या 43997,129 या आबादी का 85.7 प्रतिशत है। ऐसे लोग जिन्होंने बूस्टर डोज लिया है, उनकी संख्या 27267,684 या आबादी का 53.1 प्रतिशत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com