MP में कोरोना से राहत
MP में कोरोना से राहत Social Media

कोरोना से राहत : प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज, 5995 हुए स्वस्थ

Madhya Pradesh Corona Update : मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार घटते संक्रमण के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2612 नए मरीज सामने आए।

Madhya Pradesh Corona Update : एमपी में कोरोना कंट्रोल हो रहा है, बता दें, बीते दिनों प्रदेश में जो ऑकड़े सामने आ रहे थे वो काफी डरावने थे। वहीं, अब फरवरी में मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के ऑकड़े में गिरावट देखने को मिली है। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार घटते संक्रमण के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2612 नए मरीज सामने आए।

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,612 नए केस :

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है, मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार घटते संक्रमण के बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान 02 हजार 06 सौ 12 नए मामले सामने आए, तो वहीं 05 हजार 09 सौ 95 नए मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में 26 हजार 01 सौ 79 सक्रिय मरीज रह गए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 3.49% और रिकवरी रेट 95.40% है।

इन जिलों से मिले नए मरीज :

राजधानी भोपाल, इंदौर, नरसिंहपुर, रायसेन, दमोह, जबलपुर, सागर, सिवनी, शिवपुरी, होशंगाबाद, सीहोर, दतिया, अनूपपुर, धार, देवास, विदिशा, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, पन्ना, गुना, खरगोन, हरदा, रीवा, छतरपुर, झाबुआ, ग्वालियर, मुरैना, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, टीकमगढ़, नीमच, कटनी, मंडला, डिंडोरी, सतना, अशोक नगर, आगर मालवा, राजगढ़, शिवपुरा, अलीराजपुर, खंडवा, सीधी, उमरिया, बड़वानी, शाजापुर, शहडोल, निवाड़ी, सिंगरौली, भिंड और बुरहानपुर में नए मरीज मिले हैं।

कोरोना के मामले कम होने के बाद हटायी जा रही ये पाबंदियां :

वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के बाद अब जेलबंदियों की परिजनों से होने वाली मुलाकात पर लगी पाबंदी हटायी जा रही है। अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे। अगले एक-दो दिन में मुलाकात की प्रक्रिया पहले की तरह शुरू हो सकेगी, इसके संकेत मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com