जबलपुर : फैलता कोरोना, डराते आंकड़े, तेजी से संक्रमित होते नागरिक

जबलपुर, मध्य प्रदेश : 500 के पार हुए पीड़ित, 14 की मौत,112 पॉजिटिव उपचारत बढ़ते मरीजों से दहशत में नागरिक, सोशल मीडिया में उठ रही कर्फ्यू की मांग।
जबलपुर में फैलता कोरोना
जबलपुर में फैलता कोरोनाRaj Express

जबलपुर, मध्य प्रदेश। संस्कारधानी में कोरोना ने अपनी रफ्तार को तेज कर दी है, जिससे कोरोना के संक्रमण मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी वजह से हर दिन कभी 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं तो कभी एक ही दिन में एक दर्जन या फिर 6 से 13 मरीज भी सामने आ रहे हैं। इस प्रकार रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने शहर के नागरिकों को दहशत में डाल दिया है। शुक्रवार की रात्रि 8 बजे समाचार लिखे जाने तक शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी थी, अगर देर रात्रि तक कोरोना के नए मामले सामने आते हैं तो इस आंकड़ों में उसे शामिल न किया जाए, लगातार बढ़ रहे कोरोना के इन आंकड़ों ने नागरिकों को दहला कर रख दिया है। वहीं सोशल मीडिया में नागरिक एक फिर से पूर्ण रूप से लॉकडाउन या फिर कर्फ्यू की भी मांग करते हुए देखे जा सकते हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर बताते हैं कि कोरोना को सावधानी व सुरक्षा के साथ ही हराया जा सकता है, इसके लिए सभी को कोशिश करना चाहिए कि अगर वह घर से बाहर निकल रहे हैं तो वह मॉस्क लगाकर घर से बाहर निकले और पॉकेट में सेनिटाईजर अपने साथ रखें, वहीं बाहर की किसी भी वस्तुओं को स्पर्श करने सहित भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर एक काम को करना चाहिए। वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने लिए घूरेलू नुख्से का उपयोग करना चाहिए और बाहर से घर पर आने पर कपड़े सहित हर एक वस्तु को पूर्णत: सेनिटाईज करना चाहिए, तभी कोरोना के फैलते संक्रमण को रोका जा सकता है।

10 जुलाई को 15 लोगों को हुआ कोरोना :

मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से शुक्रवार को मिली जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के तीन और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। नये मिले कोरोना संक्रमितों में झूलेलाल मन्दिर बड़ी ओमती भर्तीपुर निवासी 29 वर्षीय युवक एवं 46 साल की महिला तथा खेरमाई मन्दिर निवासी 29 वर्ष की महिला शामिल है, तीनों अपने-अपने क्षेत्र में पूर्व में पॉजिटिव आये लोगों के सम्पर्क में रहे हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से शुक्रवार को दोपहर प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के बारह पॉजिटिव मामले और सामने आये हैं । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में बड़ी खेरमाई मन्दिर के गेट नम्बर-दो के सामने रहने वाले पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं । इनमें सात साल की बालिका, 69 एवं 30 वर्ष के पुरुष और 55 एवं 29 वर्ष की महिला शामिल हैं । इस परिवार की 29 साल की एक सदस्य को सुबह मिली रिपोर्ट्स में कोरोना संक्रमित पाया गया था । इसी तरह जागृति नगर अमखेरा रोड निवासी पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के तीन सदस्यों 50 साल के पुरुष, 45 वर्ष की महिला एवं 26 साल की युवती में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं। अन्य पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में 30 जून को लक्ष्मी परिसर कटंगा में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुआ प्रेमसागर गुप्तेश्वर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, एमईएस जैक राइफ ल्स में कार्यरत छोटी ओमती उडिय़ा मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय पुरुष, व्हीजीएस कॉम्प्लेक्स गोरखपुर जार्ज डिसिल्वा वार्ड निवासी 63 वर्षीय पुरुष तथा भानतलैया राधाकृष्णन वार्ड निवासी और भानतलैया में ही चिकन शॉप चलाने वाला 57 वर्षीय पुरुष शामिल है, जो हाल ही में हरदा से अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस आया था एवं हरदा में ही पॉजिटिव मिली रिश्तेदार के सम्पर्क में आया था।

इन क्षेत्रों में मिल चुके हैं कोरोना संक्रमित :

कोरोना पॉजिटिव में, छोटी ओमती, नया मोहल्ला, रद्दी चौकी, जय प्रकाश नगर, सुहागी, गोलबाजार, रांझी, अधारताल, महाराजपुर, सराफा, बड़ा फुहारा, कंचनपुर, रामपुर, पोलीपॉथर, कटंगा, गुप्तेश्वर, शास्त्री नगर, गोहलपुर, दमोहनाका, शांति नगर, विजय नगर, जगदम्बा कॉलोनी, मिलौनीगंज, छोटा फुहारा, अमखेरा, करमेता, आईटीआई, गढ़ा फाटक, गढ़ा ऐसे और भी बहुत से क्षेत्र हैं, जहां पर कोरोना के पॉजिटिव मरीज लगातार सामने आए हैं और शहर का ऐसा कोई भी कोना नहीं बचा है जहां पर कोरोना के मरीज न मिले हों।

9 जुलाई को मिले 23 कोरोना के मरीज :

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जुलाई की दोपहर करीब 1 बजे मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आई जांच रिपोर्ट में 6 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया, वहीं 9 जुलाई की शाम करीब 5:20 बजे मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से आई जांच रिपोर्ट में 6 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया, तो वहीं गुरूवार की रात्रि करीब 9 बजे मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब, आईसीएमआर की एनआईआरटीएच एवं जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से आई जांच रिपोर्ट में 9 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया, इसके अलावा गुरूवार की रात्रि करीब 11:45 बजे आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब में जांच रिपोर्ट में दो व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया। इस प्रकार से एक दिन में 23 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव निकला।

8 जुलाई को 16 कोरोना पीड़ित आए सामने :

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जुलाई दिन बुधवार को एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसमें आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब, मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग की लैब से शाम करीब 5:30 बजे आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 11 लोगों को पॉजिटिव बताया गया, तो वहीं मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से रात्रि करीब 10:40 बजे आई जांच रिपोर्ट में 5 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया। इस प्रकार से एक ही दिन में 16 व्यक्तियों को कोरोना हुआ। जिनका उपचार जारी है।

7 जुलाई को आधा दर्जन से अधिक पीड़ित आए सामने :

वहीं 7 जुलाई को जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब की जांच रिपोर्ट दोपहर 3 बजे करीब आई। जिसमें एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव बताया गया, इसी प्रकार से 7 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से आई जांच रिपोर्ट में 3 कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए, वहीं मंगलवार की रात्रि करीब 7:30 बजे मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आई जांच रिपोर्ट में 2 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव होना बताया गया। वहीं मंगलवार की रात्रि करीब 11:40 बजे मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आई जांच रिपोर्ट में दो व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव बाया गया। इस प्रकार से एक ही दिन में 8 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट में निकला।

शुरूआती दौर में न के बराबर आते थे पीड़ित :

जब कोरोना का संक्रमण शुरूआत हुई थी और देश के साथ-साथ शहर में भी लॉकडाउन था, उस वक्त शहर में कोरोना के दो-तीन दिन में एक-दो मरीज सामने आया करते थे, लेकिन अब तो ऐसा हो गया है कि जब भी जांच रिपोर्ट आती है, तब-तब कोई न कोई कोरोना पॉजिटिव का मरीज सामने आ जाता है।

ऐसी कोई उम्र नहीं जिसको न हुआ हो कोरोना :

जबलपुर शहर में अभी तक कोरोना के क रीब 500 के पार संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें अगर आंकड़ों में देखा जाएगा तो हर उम्र के पुरूष, महिला, युवक-युवतियां व बच्चे व नवजात शुशी और गर्भवती महिलाएं भी कोरोना की शिकार हो चुकी हैं। जिनके ठीक होने का भी ग्राफ शहर में अच्छा है और सभी संक्रमितों का उपचार मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, विक्टोरिया और सुख-सागर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। यहां पर बेहतर उपचार के बाद कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर भी पहुंच चुके हैं।

एक दर्जन से अधिक कोरोना पीड़ितों की हो चुकी है मौत :

10 जुलाई की रात्रि 8 बजे तक समाचार लिखे जाने के दौरान तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में प्रशासन ने बताया कि कोरोना से पीडि़त करीब 14 मरीजों की उपचार के उपरांत मौत हो चुकी है। जिसको लेकर डॉक्टरों ने यह बताया है कि कोरोना से मृत हो चुके पीड़ितों को पहले से कई अन्य बीमारियां थी, जिसके कारण उनके अंदर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर थी और अन्य बीमारियों के कारण वह कोरोना से जंग की लड़ाई नहीं जीत पाए। जिससे ऐसे 14 पीड़ितों की कोरोना संक्रमण सहित अन्य बीमारियों के कारण मौत हो चुकी है।

389 कोरोना पीड़ित हो चुके हैं स्वस्थ्य :

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना से पीड़ित हो चुके व्यक्तियों में से अभी तक करीब 389 पीड़ितों की निगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन उन्हें कुछ दिनों के लिए शासन के द्वारा तय की गई गाईड लाईन का पालन करते हुए क्वारंटाईन रहने की भी हिदायत दी गई है, तो वहीं अभी तक करीब 118 कोरोना के पीड़ित मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

शुक्रवार को 7 पीड़ितों को दी गई छुट्टी :

कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार को सात व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। इनमें तीन को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से, एक को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से एवं तीन को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से छुट्टी दी गई है। कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों में सिटी कोतवाली के पीछे रहने वाली 28 वर्ष की युवती, जगदीश मन्दिर गढ़ा फाटक निवासी 23 वर्ष की युवती एवं सांई मन्दिर के पास सिविल लाइन निवासी 54 साल का पुरुष शामिल है। वहीं सुखसागर कोविड केयर सेंटर से यादव कॉलोनी निवासी 37 साल के पुरुष को तथा जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से आईटीआई नई बस्ती माढ़ोताल निवासी 50 वर्षीय पुरुष, गणेश मंदिर के पास दीक्षितपुरा निवासी 48 साल का पुरुष एवं उड़िया मोहल्ला छोटी ओमती निवासी 28 वर्षीय पुरूष को कोरोना से स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com