कोविड-19 संदेहास्पद की आकस्मिक मौत
कोविड-19 संदेहास्पद की आकस्मिक मौतSocial Media

बरही : कोविड-19 संदेहास्पद की आकस्मिक मौत

बरही, मध्य प्रदेश : जबलपुर चिकित्सकों के द्वारा कोरोना संदिग्ध होने की स्थिति में उनके मृत शरीर को कोरोना रिपोर्ट आने तक जबलपुर में ही रखने का निर्णय लिया।

बरही, मध्य प्रदेश। बरही नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनोज गुप्ता आत्मज भगवत प्रसाद गुप्ता की पत्नी गिरजा प्रसाद गुप्ता उम्र 44 वर्ष कि अचानक मौत की खबर सुनकर संपूर्ण नगर अचंभित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज गुप्ता की पत्नी विगत कुछ दिनों से बीमार थी एवं नगर के ही दो चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज भी किया जा रहा था, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने कटनी की सलाह दी तथा कटनी के डॉक्टरों ने जबलपुर जाने हेतु निर्देशित किया, जिस पर जबलपुर जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई। जबलपुर चिकित्सकों के द्वारा कोरोना संदिग्ध होने की स्थिति में उनके मृत शरीर को कोरोना रिपोर्ट आने तक जबलपुर में ही रखने का निर्णय लिया साथ ही उनके पति मनोज गुप्ता की तबियत बिगड़ने पर इलाज हेतु अस्पताल में ही एडमिट कर लिया गया है। उनका भी सैंपल लिया गया है तथा सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

परिवार को किया क्वारंटाइन, निकाली जा रही कांटेक्ट हिस्ट्री :

मौत की खबर सुनते ही प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दिया। संपूर्ण परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है, साथ ही कांटेक्ट हिस्ट्री भी तलाशी जा रही है। जानकारी के अनुसार मनोज गुप्ता की पुत्री की तबियत खराब होने के कारण उसे कटनी रिफर किया गया है। कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा सकता है नगर परिषद के द्वारा कंटेनमेंट जोन में आवश्यक दवाइयों का छिड़काव व साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

परिवार ने की अपील, संपर्क में आए हुए सभी कराएं अपनी जांच :

बरही नगर में कोरोना संदेहास्पद की यह पहली मौत होने के कारण संपूर्ण प्रशासन व नगर आश्चर्यचकित है तथा शासन प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं करना चाहता। इसी तारतम्य में संपूर्ण परिवार की कोविड-19 की जांच कराने तथा आज ही उनका सैंपल लेकर जांच हेतु भेजने का निर्णय लिया गया है। परिवार ने भी अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आम जनमानस से तथा संपर्क में आए हुए लोगों से बिना डरे तो कोविड-19 की जांच कराने हेतु अपील की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com