उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे के नए मामलों में कमी

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के दैनिक मामलों का अपडे्ट इस प्रकार है- प्रदेश में आज 24 घंटे में 29 हजार 824 नए मामलों की पुष्टि हुई, जो कल के नए केस से कम हैं।
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे के नए मामलों में कमी
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे के नए मामलों में कमीPriyanka Sahu -RE

उत्तर प्रदेश, भारत। घातक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जबरदस्‍त आतंक मचा रखा है, और कोरोना का संक्रमण आग की तरह फैलते ही जा रहा है, जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई राज्‍यों में कोविड-19 ने भयंकर रूप अख्तियार कर रखा है, जिससे काफी संख्‍या में हर दिन कोरोना के रोगियों की पुष्टि हो रही है। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना की क्‍या स्थिति है, एक दिन में कितने केस मिल रहे है, यहां देखें दैनिक मामलों का अपडेट...

UP के पिछले 24 घंटे के नए मामले :

राज्‍यों की सरकारें अपने-अपने स्‍तर पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई हैं। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना मामले की बात करें, तो आज पिछले 24 घंटे के दौरान में प्रदेश में कोविड-19 के एक के मुकाबले आज कम केस मिले है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 के 29 हजार 824 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि कल प्रदेश में कोविड के 32 हजार से अधिक नए मामले मिले है। इसके अलावा आज प्रदेश में 35 हजार 903 लोग इस महामारी को मात देकर डिस्चार्ज हुए हैं।

प्रदेश में सैंपल्स एवं वैक्सीन के आंकड़े :

तो वहीं, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया- कल उत्तर प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। इसकेे अलावा प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज़ अब तक 99,75,626 लोगों को दी जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 21,13,088 लोगों को दी जा चुकी है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्‍ट की रफ्तार तेज है और उत्तर प्रदेश ही ऐसा पहला राज्‍य है, यहां अब तक 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हुए हों।

प्रदेश में ऑक्सीजन का इस्तेमाल 30-35% बढ़ा :

इसके अलावा ऑक्‍सीजन की स्थिति की बात करें तो इस बारे में आज ही उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया है कि, ''ऑक्सीजन का इस्तेमाल 30-35% बढ़ चुका है। प्रधानमंत्री के कहने पर ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाया भी गया है। हमारे पास जो 751 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आ रही है, उसे हम सभी अस्पतालों में भेज रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com