उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं-एक दिन के नए केस 5 हजार के पार

उत्तराखंड के नए मामलों का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में 5 हजार के पार निकल चुका है और आज इस राज्‍य में 107 लोगों की मृत्‍यु हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं-एक दिन के नए केस 5 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं-एक दिन के नए केस 5 हजार के पारSyed Dabeer-RE

उत्तराखंड, भारत। घातक महामारी कोरोना से तबाही के छाए हुए मंजर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। न जाने कोरोना का ये संकटकाल से कब छूटकारा मिलेगा, फिलहाल इन दिनों को कोरोना से जबरदस्‍त त्राहिमान मचा रखा है और देश के कई राज्‍यों में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक ही नहीं लग रहा है, जिसमें उत्तराखंड राज्‍य भी शामिल है।

उत्तराखंड के पिछले 24 घंटे के नए मामले :

देश में आई महामारी कोरोना से इस बार न जाने कितने लोगों की जान जाएंगे और कितने लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार होंगे। अगर उत्तराखंड के आज के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के नए मामलों का आंकड़ा 5 हजार के पार हो चुका है। यहां पिछले 24 घंटे में 5 हजार 493 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 107 नए लोगों की इस वायरस से जान निगल ली, जिससे उनकी मृत्यु हुई। तो वहीं, 3 हजार 644 लोग इस महामारी के संकट से उभर कर यानी डिस्चार्ज हुए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 51,127 बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ये जानकारी दी गई है कि, ''कोरोना वायरस की 77% नई मौतें इन 10 राज्यों- महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, तमिलनाडु में हुईं।''

भारत में कोरोना के मामले :

अगर भारत के मामलों की बात करें आज शनिवार सुबह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के दौरान में 4 लाख 01 हजार 993 नए मामलों की पुष्टि हुई है और एक दिन में मौतों की संंख्‍या 3 हजार 523 दर्ज हुई हैं। पिछले 24 घंटे में नए मामले आने के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हुई और कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com