नागदा स्थित ग्रेसिम उद्योग की कॉलोनी में 12 लाख की चोरी

देशभर के राज्यों से लूटपाट और चोरी-डकैती जैसी वारदातें सामने आती ही जा रही हैं। ऐसे में आज मध्य प्रदेश के नागदा से चोरी का एक मामला सामने आया है। चोरी की यह वारदात ग्रेसिम उद्योग की कॉलोनी में हुई है।
नागदा स्थित ग्रेसिम उद्योग की कॉलोनी में 12 लाख की चोरी
नागदा स्थित ग्रेसिम उद्योग की कॉलोनी में 12 लाख की चोरीSyed Dabeer Hussain - RE

नागदा, मध्य प्रदेश। देश पहले ही महंगाई से परेशान है। ऐसे में कई लोगों की नौकरी कोरोना काल के दौरान चली गई। जिससे लोग गलत रास्ते पर निकलते जा रहे हैं। यही कारण है देश में क्राइम रेट तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कई लोग गंभीर वारदातों को अंजाम देने में भी एक बार नहीं सोचते हैं। क्योंकि, देशभर के राज्यों से लूटपाट, चोरी-डकैती और हत्या जैसी गंभीर वारदातों की खबरें आती ही जा रही हैं। ऐसे में आज मध्य प्रदेश के नागदा जिले से चोरी का एक मामला सामने आया है। चोरी की यह वारदात ग्रेसिम उद्योग की कॉलोनी में हुई है।

12 लाख की चोरी को दिया अंजाम :

दरअसल, आज मध्य प्रदेश के नागदा जिले की ग्रेसिम उद्योग स्थित श्रमिक कॉलोनी में बीती रात एक चोरी की वारदात हो गई। इस वारदात को दो अज्ञात बदमाशों ने 12 लाख की चोरी को अंजाम दिया है। यह वारदात रामलीला मैदान स्थित ग्रेसिम उद्योग की श्रमिक कॉलोनी मल्टी-एचएल निवासी बीना सुरेंद्र टीकार के घर हुई है। इस चोरी में सुरेंद्र टीकार के घर से चोर सोना, चांदी, नगदी सहित लगभग 12 लाख रुपए की सामग्री लेकर फरार हो गए। घर में चोरी होने के बाद इस वारदात की सूचना बिरलाग्राम पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है साथ ही पुलिस मकान मालिक के घर लौटने का इंतजार कर रही है।

26 मिनट में कर दिया माकन साफ़ :

आसपास के लोगों का कहना है कि, रामलीला मैदान स्थित ग्रेसिम उद्योग की श्रमिक कॉलोनी मल्टी-एचएल निवासी बीना सुरेंद्र टीकार के मकान में बीती रात लगभग 2 बजकर 10 मिनट पर अज्ञात बदमाश घुसे लगभग 26 मिनट तक मकान में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर पर रखा सारा कीमती सामान साफ़ करके फुर्र हो गए। नागदा आउटलुक को मिली जानकारी के अनुसार, 'बीना सुरेंद्र टीकार परिवार में गमी होने के कारण शहर से बाहर गए हुए हैं। पड़ोसी द्वारा दी गई सूचना पर बुधवार की सुबह जेठानी आशा टीकार उनके घर पर पहुंची तो मकान में तीन अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे, जिसमें सोने व चांदी के आभूषण, दो लेपटॉप, सवा दो लाख रुपए नगद नहीं थे।

बिरलाग्राम टीआई ने बताया :

जेठानी आशा के अनुसार, 'प्रथम दृष्टया लगभग 12 लाख रुपए की चोरी होना बताया जा रहा है। बच्चों के स्कूल की फीस जमा करने के लिए सवा दो लाख रुपए घर पर लाकर रखे थे। मल्टी में घुसते हुए दो बदमाशों के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। बिरलाग्राम टीआई करणसिंह ने बताया कि, 'घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला जांच में लिया है मकान मालिक के लौटने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com