इंदौर : 51 कट्टे-पिस्टल सहित 5 हथियारों के सौदागर बंदी

इंदौर, मध्य प्रदेश : क्राइम ब्रांच ने हथियारों के सौदागरों से 51 कट्टे और पिस्टल के साथ 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपियों में सिकलीगर भी शामिल हैं।
51 कट्टे-पिस्टल सहित 5 हथियारों के सौदागर बंदी
51 कट्टे-पिस्टल सहित 5 हथियारों के सौदागर बंदीसांकेतिक चित्र

हाइलाइट्स :

  • ताला चाबी की आड़ में बनाते हैं हथियार।

  • बिहार का सिकलीगर भी आया गिरफ्त में।

  • रिमांड में खुल सकते हैं कई राज।

इंदौर, मध्य प्रदेश। क्राइम ब्रांच ने हथियारों के सौदागरों से 51 कट्टे और पिस्टल के साथ 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपियों में सिकलीगर भी शामिल हैं। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मिले मोबाइल कई राज उगल सकते हैं। आरोपियों से पूछताछ में कई हथियारों के सौदागरों का सुराग मिल सकता है। आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

क्राइम ब्रांच को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि इंदौर के सीमावर्ती जिलों जैसे बडवानी, खरगौन व धार के सिकलीगर अवैध हथियार लेकर इंदौर में बेचने के लिये आने वाले हैं। ये देहाती ईलाकों में जंगलों में ताला-चाबी एवं अन्य लोहे के कुल्हाड़ी/फालिया जैसे औजार बनाने की आड़ में अवैध पिस्टल-कट्टे बनाते हैं। इन हथियारोंं को मंहगी कीमतों पर इंदौर व इसके आसपास के जिलों में गुंडे बदमाशों को बेच देते हैं जिसमें इंदौर के गोविंद उर्फ लाला भाट को सिकलीगर हथियारों की डिलीवरी देने आने वाले हैं।

कहां से और कैसे दबोचा :

क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान केट रोड सूर्यमंदिर के पास, राजेंद्रनगर पर निगरानी रखकर घेराबंदी की जहां पर योजना के मुताबिक सिकलीगर व हथियारों के सौदागर यहां पर मिलने वाले थे। टीम ने पाया कि कुछ लोग मोबाईल की टॉर्च लाईट जलाकर, कुछ अस्त्र शस्त्र को चलाकर दिखा रहे थे कट्टे-पिस्टल की मारक क्षमता व अन्य गुणवत्ता के बारे में चर्चा कर रहे थे। क्राइम ब्रांच टीम ने स्पाट से प्रकाश पिता प्यार सिंह सिकलीगर, अंजड़, वड़वानी, गोविंद उर्फ लाला भाट पिता स्व. विकास भाट, आलापुरा जूनी इंदौर, पियूष पिता विजय सिंह, बिहार हाल मुकाम सेंधवा बड़वानी, रवि सोलंकी पिता छगन सोलंकी, गंधवानी राजेन्द्र उर्फ राजू पिता भगवान सिंह भाटिया, निरंजनपुर को दबोच लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 22 देशी कट्टे, 29 पिस्टल, कुल 51 हथियार तथा 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपियों के कब्जे से 5 हजार 50 रूपये व विभिन्न कंपनियों के 4 मोबाईल भी बरामद हुये हैं।

एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। इनसे दूसरे प्रदेश के हथियारों के सौदागरों का भी सुराग मिलने की उम्मीद है। शहर में इनसे हथियार खरीदने वाले गुंडे-बदमाशों के बारे में भी जानकारी मिली है। उसके आधार पर छानबीन की जा रही है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश में माफियाओं के विरूद्ध जारी अभियान के अंतर्गत लगातार इंदौर पुलिस द्वारा सभी तरह के अपराधियों को दबौचा जा रहा है। प्रादेशिक स्तर पर इतनी बड़ी हथियारों की खेप मय कारतूसों के बरामद करने में क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता अर्जित की है। कुछ दिनों पहले ही क्राइम ब्रांच टीम ने 80 काट्रिज अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़कर बरामद किये थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com