मध्य प्रदेश : खंडवा में 52 साल का एक व्यापारी हुआ हनीट्रैप का शिकार

मध्य प्रदेश एक बार पहले भी साल 2019 में हनीट्रैप के मामले को लेकर दागदार हो चुका है। वहीँ, अब मध्य प्रदेश के खंडवा से 52 साल के एक व्यापारी के हनीट्रैप का शिकार होने की खबर है।
मध्य प्रदेश: खंडवा में 52 साल का एक व्यापारी हुआ हनीट्रैप का शिकार
मध्य प्रदेश: खंडवा में 52 साल का एक व्यापारी हुआ हनीट्रैप का शिकारKavita Singh Rathore -RE

भोपाल, मध्य प्रदेश। साल 2019 में मध्य प्रदेश को कलंकित कर देने वाला बहुचर्चित हनी ट्रैप मामला सामने आया था। यह मामला जब सामने आया था, उसके बाद से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी। क्योंकि, इस मामले के तार बड़े-बड़े रसूखदार लोगों से जुड़े पाए गए थे। इस मामले की तहकीकात करने के बाद सबूतों के आधार पर इस मामले में आरोपी पाए गए लोगों को इंदौर हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सजा सुनाई थी। वहीं, मध्य प्रदेश के खंडवा में 52 साल का एक व्यापारी हनीट्रैप का शिकार होने की खबर है।

खंडवा में व्यापारी हुआ हनीट्रैप का शिकार :

दरअसल, मध्य प्रदेश पहले भी साल 2019 में हनीट्रैप के मामले को लेकर दागदार हो चुका है। यह मामला इतना बड़ा था कि, इस मामले में अब तक अपडेट सामने आती रही हैं। हालांकि, उसके बाद भी कई बार इस तरह के मामले सामने आए। वहीँ, अब एक बार फिर मध्य प्रदेश से ही 52 साल के एक व्यापारी के हनीट्रैप का शिकार होने की खबर है। यह मामला खंडवा से सामने आया है। इस मामले में हैरान कर देने वाली बात यह है कि, यह व्यापारी एक ब्रह्मचारी था जो, लोगों को ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाया करता था। हालांकि, यह अब हनीट्रेप का शिकार हो चुका है। इस मामले के तहत इस व्यापारी को सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल कर न्यूड कॉलिंग के माध्यम से शिकार बनाया गया है। इसके बाद ब्लैकमेलर ने व्यपारी से पैसे की डिमांड कर अपने अकाउंट में 5100 रुपये सेंड करने को कहा। व्यापारी ने उसके कहने पर ठीक वैसा ही किया और पैसे सेंड कर दिए।

व्यापारी को धमकाया गया :

खंडवा के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय व्यपारी ने बताया कि, पैसे लेने के बाद ब्लैकमेलर ने और भी पैसो की मांग की, तब उसने पुलिस से मदद लेते हुए पूरे मामले की जानकारी मोघट रोड थाने में दी। व्यपारी ने बताया कि, इन ब्लैकमेलर गैंग के एक सदस्य ने खुद को पुलिस कमिश्नर बताते हुए मुझे धमकाया। व्यापारी ने आगे बताया कि, वह Whatsapp के 16 ग्रुप को ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाते हैं, लेकिन whatsapp पर लड़की ने वीडियो कॉलिंग की और लड़की द्वारा की जा रही अश्लील हरकत को देख वो खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और उनका शिकार बन बैठे।

व्यापारी की शिकायत :

व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया कि, 'दिनांक 17/09/22 की रात एक अज्ञात महिला ने वॉट्सऐप वीडियो कॉल किया। उसकी बातों में आकर मैंने वीडियो कॉल द्वारा अश्लील फोटो देखा। लड़की कौन है मैं नहीं जानता। उसके कहे अनुसार मैंने काम किया और फिर फंस गया। इसके बाद मुझे धमकाया गया और वीडियो भेजा गया। दूसरे दिन सुबह 3 बार में 5100/- रुपये ऑनलाइन डलवा लिये गये। उसके बाद और 5000/- रुपये की मांग की गई। महिला ने अपना ऑडियो भेजा और धमकाया कि पेमेंट भेजिये और पेमेंट नहीं देने पर मेरा वीडियो यूट्यूब पर वायरल कर दिया जाएगा। उसके बाद 19 सितंबर की सुबह क्राइम ब्रांच के नाम से मुझे धमकाया गया और मुझे एक अन्य नंबर से  कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आप 15000/- रुपये जमा करा दें तो आपका वीडियो वायरल नहीं होगा। जबकि 18 सितंबर को एक दिन पहले ही रात में वीडियो यू-ट्यूब पर डाल दिया गया था।'

व्यापारी ने बताया :

व्यापारी ने आगे बताया कि, गैंग के एक सदस्य ने उनको कॉल किया। कॉल करने वाले ने कहा कि, 'मैं नोएडा क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं। जैसा जय सिंह बोल रहा है, वह करो। वरना छवि खराब हो जाएगी। 15 हजार रुपये दे दो। धमकाने वाले ने वॉट्सऐप पर दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की वर्दी वाली फोटो लगा रखी थी। मैंने अपने परिचितों को जब इस बारे में बताया तो उन्होंने थाने पर शिकायत करने की सलाह दी।'

थाना प्रभारी ने बताया :

इस मामले की जांच कर रहे मोघट थाना प्रभारी राजेन्द्र सोलंकी ने बताया कि, 'एक आवेदन आया है। जिसमे व्यापारी ने शिकायत की है कि, उन्हें हनीट्रैप कर जबरन फंसा कर उनकी छवि खराब की जा रही है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com