एंबुलेंस चालक ने 50 किलोमीटर के 57 हजार वसूले, मामला दर्ज

हरियाणा के सोनीपत में कोरोना संक्रमित से करीब 50 किलोमीटर के लिए 57,500 रुपये(सत्तावन हजार पांच सौ रुपये) वसूलने पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एंबुलेंस चालक ने 50 किलोमीटर के 57 हजार वसूले, मामला दर्ज
एंबुलेंस चालक ने 50 किलोमीटर के 57 हजार वसूले, मामला दर्जSocial Media

राज एक्सप्रेस। हरियाणा के सोनीपत में कोरोना संक्रमित से करीब 50 किलोमीटर के लिए 57,500 रुपये वसूलने पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।सारंग रोड के रहने वाले नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि उनके भाई महेश को कोरोना संक्रमित होने पर सेक्टर-15 स्थित निजी अस्पताल में 22 अप्रैल को भर्ती कराया गया था।

जिस पर एक दिन बाद ही उसके भाई (महेश) की हालत बिगड़ने पर उनके भाई को दूसरे अस्पताल में ले जाने को कह दिया गया। जिस पर उन्होने एंबुलेंस चालक सुरेंद्र को बुलाया। जिसमें करीब 50 किलोमीटर दूर पानीपत जाने के लिए उनसे 57,500 रुपये की मांग की गयी। वह पानीपत में अपने भाई को एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर दो किमी दूर दूसरे अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने सात हजार रुपये वसूल लिए। पानीपत के अस्पताल में उसके भाई (महेश) की मौत हो गई।

नरेश ने इसे लेकर ऑनलाइन माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री, डीसी को भी शिकायत की है। साथ ही सिविल लाइन थाना पुलिस को भी शिकायत दी गयी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालक के साथ ही निजी अस्पताल ने भी उनसे 95 हजार रुपये वसूल लिए। पुलिस ने फिलहाल मामले में एंबुलेंस चालक सुरेंद्र के खिलाफ भादसं की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com