जबलपुर से पकड़ी गई लुटेरी दुल्हनिया, 10 शादियां कर लूटे लाखों
जबलपुर से पकड़ी गई लुटेरी दुल्हनिया, 10 शादियां कर लूटे लाखोंSocial Media

जबलपुर से पकड़ी गई लुटेरी दुल्हनिया, 10 शादियां कर लूटे लाखों

आपने सोनम कपूर की फिल्म 'डॉली की डोली' तो देखी होंगी, वहीं, अब जबलपुर में पकड़ाई 28 वर्षीय एक युवती ने इस फिल्म को अपने जीवन में उतार लिया। यह शादी करके लोगों को लूटकर रफ़ूचक्कर हो जाती थी।

जबलपुर, मध्य प्रदेश। आपने अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म 'डॉली की डोली' तो देखी ही होगी, जिसमें वह एक लुटेरी दुल्हन का किरदार निभाती नजर आई थी। वह तीन अलग-अलग लड़कों से शादी रचाकर उन्हें पैसा ऐंठ कर भाग निकलती है। जबलपुर में पकड़ाई 28 वर्षीय एक युवती ने इस फिल्म को अपने जीवन में उतार लिया। यह शादी करके लोगों को लूटकर रफ़ूचक्कर हो जाती थी।

दुल्हन बन ठगा :

दरअसल, आजकल कई तरह की फिल्में बनाई जाती हैं, जो हमारे मनोरंजन के लिए होती हैं और लोग उसे अपने निजी जीवन में उतारकर क्राइम के नए नए तरीके निकाल लेते हैं। इसी कड़ी में एक महिला फिल्म 'डॉली की डोली' के अंदाज में लाखों रूपये लूट कर फरार हो जाती थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि, ये लड़की तो फिल्म से भी एक नहीं दो नहीं बल्कि कह सकते हैं तीन कदम आगे निकली। क्योंकि, इस महिला ने दस शादियां कर लोगों को ठगा है और यह 10वीं वारदात के दौरान पकड़ी गई। अब यह युवती अपने नकली रिश्तेदारों के साथ जेल में हैं।

क्या है मामला :

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के भीमगढ़ छपारा, जिला सिवनी निवासी दशरथ पटेल ने मंगलवार को ओमती थाने में एक रिपोर्ट की थी कि, उसके चाचा जागेश्वर पटेल और चाची सुनीता पटेल ने 15 दिन पूर्व उसे रेणू राजपूत से शादी की बात पक्की करने के लिए जबलपुर बुलाया था। दोनों परिवारों की सहमति से मंगलवार को उनकी शादी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर में हुई थी। जिसमें एक महिला वकील ने शपथ पत्र पर कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके हस्ताक्षर भी करवाए थे, लेकिन शादी होने के बाद घर जाते समय रेणू अचानक गाड़ी से कूदकर एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर भाग गई। इसके बाद वे लोग वापस कोर्ट पहुंचे, वहां रेणू की मौसी अर्चना बर्मन को पकड़कर थाने लाया गया था। तब इस मामले का खुलासा हुआ।

दशरथ पटेल ने बताया :

दशरथ पटेल ने बताया था कि, 'उसने रेणू के मौसा अमर सिंह को 35 हजार रुपए दिए थे और रेणू को डेढ़ लाख के जेवर दिए थे, जो वो लेकर भाग गई है। पुलिस ने इस मामले ली जाँच कर रेणू राजपूत, अमर सिंह और रेणू के प्रेमी अजय राजपूत को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 हजार रुपये, सोने का मंगलसूत्र, 4 मोबाइल और 1 मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पुलिस ने बताया :

इस मामले की जाँच कर रही पुलिस ने बताया कि, "युवती का नाम रेणू राजपूत उर्फ उर्मिला अहिरवार है। वह जबलपुर की रहने वाली है। उसकी मौसी बनने वाली अर्चना बर्मन, मौसा अमर सिंह और प्रेमी अजय राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मध्यप्रदेश के जबलपुर, सागर और दमोह के साथ राजस्थान के कोटा, धौलपुर, जयपुर समेत अन्य राज्यों में भी नकली शादी करके धोखाधड़ी की वारदातें करना कबूल की हैं। रेणू और नकली रिश्तेदारों ने पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी भी बना रखी थी, जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है। जबलपुर में ओमती पुलिस के शिकंजे में फंसी शातिर युवती अब तक कई दूल्हों और उनके परिवारों के सपने लूट चुकी है। इसने मप्र ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी कई लोगों से नकली शादी करके उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाया है।"

रेणू उर्फ़ आरोपी का बयान :

ओमती TI SPS बघेल ने बताया, रेणू से पूछताछ करने पर उसने खुद बताया है कि वह मूलतः जबलपुर के धन्वंतरी नगर इलाके में साईं कॉलोनी में रहती है। उसकी मौसी अर्चना नेहरू नगर, मेडिकल में रहती है। उसका प्रेमी भागचंद उर्फ अजय राजपूत गंगा नगर, नवनिवेश कॉलोनी गढ़ा का रहने वाला है और एक अन्य साथी अमर सिह शाहीनाका गढ़ा निवासी है। रेणू और उसकी गैंग ने जबलपुर में रांझी, बिलहरी, घमापुर समेत शहर के कई जगहों पर किराए के मकान ले रखे हैं, जहां ग्राहकों को शादी करने के नाम पर बुलाकर फंसाया जाता था। वह अब तक नौ शादियां कर चुकी है और यह 10 वीं शादी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com